मेराल : मेराल प्रखंड के गेरुआ पंचायत भवन में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडे शामिल हुए।

इस अवसर पर सांसद विष्णु दयाल राम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनके बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार प्रचार करना तथा जानकारी देना है उन्होंने कहा कि आप लोग अपने-अपने ग्राम पंचायत में निर्धारित स्थान पर कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले ताकि इसका लाभ लोगों को मिले।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी से अवगत कराया। विधायक भानु प्रताप शाही ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा हेमंत सरकार को राज्य के विकाश पर नाकामी बताया। इस अवसर पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडे सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे चंद्रमणि पाठक रुपू महतो बीडीओ जागो महतो बीपीओ फिरोज अंसारी मुखिया अनिल चौधरी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।