धुरकी :
धुरकी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रविवार को धुरकी पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत धुरकी थाना के समीप शक्ति मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान किया. इस दौरान बिना लाइसेंस बिना हेलमेट चलने वाले पांच बाइक चालकों को पड़कर उनके बाइक को जप्त कर धुरकी थाना परिसर में लगा दिया.
इस जांच अभियान में एएसआई एमन केंडुलना के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एस आई ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान वाहन एवं बाइक चालक को रोककर जांच पड़ताल की जा रही है. और हेलमेट पहनना गाड़ी में कागज रखने की सलाह वाहन चालकों को दिया जा रहा है. साथ में वाहनों चालकों को तेज रफ्तार में नहीं चलने एवं ओवरटेक एवं रॉन्ग साइड से साइड लेने देने को लेकर विशेष जानकारी दी जा रही है।