गढ़वा :
_*●झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे गढ़वा, जिले के पदाधिकारियों संग बैठक कर बच्चों के शिक्षा, बाल पलायन, बाल श्रम, मादक पदार्थ का सेवन एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का दिया निदेश।*_
_*झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य उज्ज्वल तिवारी की अध्यक्षता में सामाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण संबंधी विषयों पर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी द्वारा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री तिवारी का बुके देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई आरंभ करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे निबंधित प्ले स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा जिलान्तर्गत निबंधित सक्रिय एनजीओ आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण आदि विषयों पर लंबे समय से जिला स्तर पर बैठक आयोजित नहीं करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई एवं निरंतर प्रत्येक तीन महीने के अंतराल में बैठक कराने हेतु निदेशित किया गया।*_
_*बच्चों के बौद्धिक विकास, स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, पोषण, बाल श्रम, मादक पदार्थों का सेवन, पलायन आदि विषयों के जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग आदि के संबंधित पदाधिकारियों को टीम बनाकर स्कूल, आंगनबाड़ी, फैक्ट्री, दुकान, ईंट भट्टा, क्रशर आदि में उपलब्ध बच्चों/बच्चियों के जाँच करने हेतु निदेशित किया गया।
साथ ही जिले के प्रत्येक विद्यालयों में कैम्प लगाकर अभियान के तहत सभी स्कूली बच्चों के लंग्स, हर्ट एवं आंख जांच कराने की भी बात कही, ताकि भविष्य में आंख, हर्ट एवं लंग्स के गंभीर बीमारियों से इन्हें बचाया जा सके। सिविल सर्जन डॉo अशोक कुमार को शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड बनवाने का निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों में मोबाईल एडिक्सन एवं साइबर अपराध से बचने आदि के विषय पर भी बच्चों को जागरूक करने संबंधी अभियान चलाने की बात कही। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यालय के अन्य कर्मियों का करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक बताया एवं इस हेतु मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिले में चल रहे बिना निबंधन के विद्यालयों को जल्द ही निबंधन कराने संबंधी निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा को ईंट भट्टा एवं क्रशर आदि परिसर में बच्चों के द्वारा बाल श्रम नहीं करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को जिले में संचालित विभिन्न ईंट भट्टो एवं क्रशर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया एवं बाल श्रम करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित ईंट भट्टा या क्रशर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक को जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश से समन्वय बनाते हुए बाल मजदूरी एवं एवं बच्चों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, बाल संरक्षण, बाल श्रम एक अपराध, चाइल्ड एब्यूज, चाइल्ड मैरिज संबंधी स्लोगन को ट्रक, ट्रैक्टर, हाईवा व विभिन्न वाहनों पर लिखवाने हेतु निदेशित किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों में बाल संरक्षण व बाल कल्याण का संदेश पहुंचाया जा सके।
गरीब व अनाथ बच्चों के लिए बाल आश्रम बनवाने हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।*_
_*स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सीडब्लयूसी एवं पुलिस विभाग आदि को टीम बनाकर आपस में समन्वय बनाते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तर्ज पर पहले शहरी इलाकों में चौक-चौराहों पर काम करने वाले, भीख मांगने वाले, अनाथ बच्चों आदि में मादक पदार्थों के सेवन करने संबंधी बातें पाए जाने पर उनके नशामुक्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही उन्हें अथवा उनके परिवारों को रोज़गार/नियोजन से जोड़ने की बात कहते हुए जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास को आवश्यक दिशा निदेश दिए गयें। नगर परिषद गढ़वा को परिवहन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीले या सफेद रंग से मार्क करते हुए बच्चों के लिए डेडीकेटेड बस स्टॉप बनाने का निर्देश दिया गया।
*_
_*बच्चों के स्थिति में आवश्यक सुधार हेतु आम जनों से सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड, पंचायत व शहरी स्तर पर मुख्य स्थानों को चिन्हित करते हुए सुझाव पेटी का बॉक्स लगाने हेतु निदेशित किया गया। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने संबंधी बातें कही गई। माननीय सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्री तिवारी द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न बाल आश्रय, अनाथालय व ऐसे विभिन्न केन्द्रों पर रह रहे बच्चों की देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, खेल विकास आदि के संबंध में आवश्यक सुधार लाने एवं सहयोग करने हेतु जिले के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण करने की बात कही गई एवं आमजनों से इस दिशा में उचित सहयोग करने की भी अपील की गई।
बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारी व विभागों को दिए गए विभिन्न निदेशों का अनुपालन 15 दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया गया।*_
_*उक्त बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रणव कुमार ,सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार मुरमू, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गढ़वा रंभा चौबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, जिला खेल पदाधिकारी उमेश कुमार लोहरा, जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास एवं सीडीपीओ गढ़वा समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें।
*
*◆ "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने बैठ कर दिए आवश्यक निर्देश।*
*समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत गढ़वा जिला में इसके सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक किया गया। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एलईडी युक्त वाहन को रोस्टर अनुसार पंचायतों में आगमन पर इसके माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजनों को देना सुनिश्चित करने को कहा गया। रूट चार्ट को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ एवं इससे जुड़े आमजनों को जागरूक करने हेतु पंचायत में स्वास्थ्य कैम्प, बैंक कैम्प, आपूर्ति कैम्प, कृषि कैम्प समेत अन्य विभागों को रोस्टर अनुसार पंचायत में कैम्प/स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया।
इन स्टॉल में लाभुकों को मुख्य रूप से भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं यथा पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जन धन योजना, छात्रवृत्ति योजना समेत कुल 52 महत्वपूर्ण भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिलाने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को प्रखंडों का नोडल पदाधिकारी बनाते हुए सफल आयोजन करने का निर्देशित किया गया। प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की नियमित ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन समेत अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा एवं रंका, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एलडीएम, इंडियन ऑयल के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।*
*◆ "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन।*
*◆ ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान, आमजनों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ।*
*"आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
आज 09 दिसंबर को धुरकी के अंबाखोरेया पंचायत सचिवालय में, मंझिआंव के मोरबे पंचायत में सूर्य मंदिर मोरबे, डंडई के झोतर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में, एवं गढ़वा के करूवाकला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए।
वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया।*
*"आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अब 10 दिसंबर को कांडी के लमारी कला पंचायत के उच्च विद्यालय लमारी कला में तथा मेराल के विकताम मध्य विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।*
_*● मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलाये गयें प्रचार वाहन, दी गई योजनाओं की जानकारी।*_
_*भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं के लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है।
इसके निमित्त आज गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों यथा- संगबरिया एवं चेचरिया में योजनाओं का प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से किया गया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे योजनाओं यथा- स्वच्छता अभियान, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, गैस कनेक्शन, गरीबों का आवास, भोजन/पोषण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं देश के नागरिकों के लिए माननीय प्रधानमंत्री के भाषण का भी प्रसारण ग्रमीणों के बीच किया गया। इसके अलावे इस संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से फ्लैगशिप स्कीम्स फॉर रूरल अवेयरनेस के अंतर्गत 17 कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित करते हुए प्रचार-प्रसार कराया गया।
इसके अंतर्गत मुख्यतः आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल (जल जीवन मिशन), SWAMITWA, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम PRANAM एवं नैनो फर्टिलाइजर है। इसके अतिरिक्त स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, RCS-UDAN, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन स्कीम, ट्रांसपोर्टेशन (AMRUT,)अटल मिशन फ़ॉर रिजुवेसन एंड अर्बन, सौभाग्य योजना आदि है।
साथ ही जनजातीय जिलों एवं प्रखंडों के अंतर्गत अतिरिक्त फॉक्स स्कीम पर भी विशेष फोकस किया जाना है इसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन, इनरोलमेंट इन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, स्कॉलरशिप स्कीम, फॉरेस्ट राइट टाइटल्स एवं वन धन विकास केंद्र आदि हैं। इसके अतिरिक्त मेराल प्रखंड के तेनार पंचायत में पूर्व में वाहन द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार का कार्य कियागया।