गढ़वा :
शिनवार को प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रामासाहू के खेल मैदान,गढ़वा में किया गया।जिसमे पहला मैच पंचायत परिहरा और पंचायत ओबरा के बीच खेला गया।मैच का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि परिहारा पंचायत मुखिया रविन्द्र राम और रामासाहु के खेल शिक्षक के द्वारा किक मारकर किया गया।जिसमे मैच के प्रखंड प्रभारी विजय सिंह, सदर प्रखंड नेहरू युवा केंद्र स्वयं सेवक नरेंद्र कुमार सिंह, रेफरी देवशंकर सिंह,उपेंद्र सिंह,महेंद्र राम, पंकज सिंह ,बगेशर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट पांच लोग घायल रांची रेफर
गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के सुखबाना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए इस घटना में घायल एक पक्ष के आशीष तिवारी 22 वर्ष व अमित तिवारी 24 वर्ष का नाम शामिल है।
घटना के संबंध में आशीष तिवारी ने बताया कि सुरेंद्र यादव के द्वारा फोन करके मुझे सुखबाना गांव जमीन के पास बुलाया गया। फोन पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि आपका जमीन किधर है आकर बता दीजिए जमीन की माफी करना है। जब अमित तिवारी व आशीष तिवारी अपने उक्त भूमि पर सुखबाना गांव पहुंचे तो सुरेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, विकेश सिंह व नितेश कुमार चंद्रवंशी आदि लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के विकेश सिंह, सुरेंद्र यादव, नीतीश कुमार को भी चोट आई है।
घटना के बाद तीनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।