बिशुनपुरा :
न्यालय के आदेसानुधार अलग अलग मामले में तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
विसुनपुरा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि GR 2482/15 के अमहर खास निवासी अभियुक्त राहुल पासवान, GR 1276/14 के पतिहारी निवासी इजराइल मिया तथा इसमाइल मिया को गिरफ्तार कर न्यालय वन्शीधर नगर भेज दिया गया।