सगमा :
सगमा - नगर उटारी - धुरकी मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के करीब अखिलेश यादव के घर के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल कि टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गदकवा निवासी भोला उरांव के 26 वर्षीय पुत्र गोविन्द उरांव व बिनोद चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रवि चौधरी घायल हो गए घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के संयोग से 108 के माध्यम से ईलाज के लिए रेफलर अस्पताल नगर उटारी में भर्ती कराया जहां ईसतिथी को गंभीर देखते हुए चिकित्साको ने बेहतर इलाज के लिए गोविन्द उरांव को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया ।
जबकि बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा बोलेरो नगर उटारी थाना क्षेत्र के गरदा गांव निवासी राजेश बैठा का बताया जा रहा है ईधर मौके पर पहुंच धुरकी थाना ने बोलेरो व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है