whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24134905
Loading...


खबर माझिआंव से

location_on मझिआंव access_time 07-Dec-23, 05:48 PM visibility 704
Share



खबर माझिआंव से


सरिता रानी check_circle
संवाददाता



मझिआंव : महिला को टांगी से किया घायल 12दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं: होगी गिरफ्तारी: इंस्पेक्टर:बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिगांवा (कोल्हुआ )गांव निवासी प्रभु रजवार की 40वषिॅय पत्नी सुनरबासो देवी को आपसी जमीनी विवाद में 23 नवंबर की रात्रि में टांगी से मार कर हत्या करने का प्रयास किया था ।जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिसे रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया था।जिसकी प्राथमिकी दर्ज घायल महिला सुनरबासो ने पांच लोगों के विरोध बरडीहा थाना में केश कांड संख्या 66/23के तहत कराई थी । जिसमें आरोपी मुखराम रजवार तथा उसके तीन पुत्र अरुण रजवार ,योगेंद्र रजवार, सोनू रजवार, तथा मुखराम की पत्नी कुंती देवी का नाम शामिल था।
दिए गए आवेदन में लिखी थी कि 23 नवंबर के रात्रि लगभग 9 बजें दोनों पति-पत्नी खाना खा रहे थे इसी दौरान उक्त सभी पांचों घर में घुसकर गाली- गलौज करते हुए उसके पति प्रभु रजवार को पिटाई करने लगे, अपने पति की पिटाई होते देख उसकी पत्नी सुनरबासो देवी ने बचाने का प्रयास करने लगी ,उसी दौरान अरुण रजवार टांगी से हमला करते हुए सूनरबासों देवी के सर पर टांगी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना बरडीहा थाना को दी गई।जिसे पुलिस ने तीन आरोपियों को उसी रात्रि थाना लायी थी परन्तु उन सभी को बाद में छोड़ दिया गया था। क्या कहा पुलिस इंस्पेक्टर ने :इधर इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर बिना कार्रवाई के छोड़ देना कानूनी जुर्म है।
वही पुलिस द्वारा उल्टे घायल प्रभु रजवार के उपर भी मामला दर्ज की गई थी जो न्याय के जगह अन्याय किया गया है।जिसे इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस सभी का दंड उस पदाधिकारी को मिल चुका है ।आरोपी को हर हाल में गिरफ्तारी होगी ,अबतक गिरफ्तारी हो जाती, पर पुलिस पदाधिकारीयों की स्थानांतरण होने के कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे मिले 46आवेदन: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के खजूरी मिडिल स्कूल के बरामदे में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसमें वार्ड नंबर 11एवं 12 के पंचायत वासियों के द्वारा आवेदन दिया। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की भीड़ नहीं के बराबर था ।
कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा लोगों के बिच 57 कंबल वितरण किया गया ,वही 4 आयुष्मान कार्ड दिया गया । इस शिविर में टोटल 46 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पेंशन 25, गुरु जी क्रेडिट दो ,सावित्रीबाई फुले 16 ,राशन कार्ड संशोधन 10 ,भूमि अभिलेख सुधार 4, एवं अन्य तीन आवेदन मिले। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,सीटी मैनेजर राकेश पाठक, नाजिर अमित पाठक, सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, आंपरेटर विरेन्द्र चौधरी सहित अन्य नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ‌। 16घटा बिजली गायब: लोग रहे परेशान: नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के गायब रहने से लोग काफी परेशान रहे। जानकारी के अनुसार बिजली गुरुवार के अहले सुबह लगभग 3:00 बजे से गायब थी।
जो देर शाम लगभग 6:00 बजे तक बिजली नहीं आ सकी। जिससे लगभग 16 घंटा से बिजली गायब रहने से लोगों को पीने के लिए पानी ,खाना बनाने सहित अन्य कार्य बिजली के अभाव में बाधित रहा। एवं भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लगातार बिजली गायब रहने से नगर पंचायत अंधेरे में रहा। तथा दिनभर लोगों को कार्यों में बाधा उत्पन्न होती रही। इधर संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि मेराल एवं करकोमा पावर हाउस के बीच लाइन में कहीं फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है ।तथा वर्षा होने के कारण फाल्ट को खोजने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,यही उसे दुरुस्त होगा ,इसके बाद ही बिजली बहाल किया जा सकेगा।साथ ही उन्होंने बताया कि इतने घंटा बिजली के अभाव में उपभोक्ताओं को जो कष्ट हुआ उसके लिए उन्हें खेद है।
प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही फाल्ट मिले तो उसे दुरुस्त किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आ सकी थी। लगातार हो रही वारिस से जनजीवन अस्त-व्यस्त : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन -जीवन अस्त- व्यस्त हो चुका हैं ।लोगों को घर से निकलना दुभर हो गया है ,लोग ठंड में बारिश में घर में डूबके हुए नजर आए ,तथा खासकर बच्चे वृद्धा, पशुओं को वारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की लोग लगातार हो रही बारिश से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वही इस वारिस से मझिआंव भाया करुई विशुनपुरा मेन रोड में मानो धान के खेतों में धनरओपनी हो रही है , वैसी स्थिति दलदल हो चुकी है। उसे रास्ते मेंआने -जाने के लिए लोग नाम नहीं ले रहे हैं।
धूप उगने के बाद ही उस रोड में चलना आसान होगा। पर अभी कीचड़ नुमा रोड में यात्री सहित अन्य लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि उस सड़क को बनवाया जा रहा है।जिसे पूर्व के बने हुए काली करण रोड को जेसीबी से खुदाई कर उसे नया मिट्टी डाल दिया गया है। जिससे रोड दल -दल नुमा एवं कीचड़ नुमा बन गया है। वहीं दूसरी तरफ किसानों को धान कटनी का कुछ खेत में तो कुछ खलिहान में पड़ा हुआ है जिससे पानी में वह बर्बाद हो रहा है। उसका भरपाई शायद किशानो को नहीं हो सकेगा।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

#3
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#4
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#5
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM


Latest News

जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play