भवनाथपुर : पंजाब के लामरीन टीच स्किल यूनिवर्सिटी रूपनगर में आयोजित 70वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग ले रही झारखंड सीनियर महिला कबड्डी टीम का कोच अजय कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
यह प्रतियोगिता आगामी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी। इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास कुमार स्वदेशी ने बताया कि अजय कुमार गुप्ता को झारखंड महिला कबड्डी टीम के कोच नियुक्त किया जाना गढ़वा जिला के लिए गौरव की बात है। बताया कि गढ़वा जिलान्तर्गत भवनाथपुर प्रखंड के सुद्रवर्ती क्षेत्र कोनमंडरा के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता को कोच बनाये जाने से खिलाडियों के साथ साथ आम अवाम में खुशी की लहर है।
गढ़वा जिला को अजय 2016 से ही देख रेख कर रहे हैं। कोच अजय गुप्ता के नेतृत्व में गढ़वा जिला हमेशा राज्य स्तर प्रतियोगिता में चैंपियन होती रही है, और 25 खिलाड़ी इनके अंदर में प्रशिक्षण प्राप्त करके नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुके है। दो ऐसे खिलाड़ी पुरुष या महिला में है, जो की नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं।