बंशीधर नगर :
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर बुधवार को अंचल कार्यालय के सभागार में सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है.उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड वैसे सभी लोगो को बनाया जाना है,जिनके पास राशनकार्ड है.उन्होंने कहा कि राशनकार्ड में जितने लोगो का नाम उन सभी लोगो का अलग अलग आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड होगा वे एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.प्रशिक्षण में जिला से आये सीएसई प्रबन्धक कौशल कुमार ,मनीष कुमार,सदर अस्पताल के सुनील कुमार तथा योगेंद्र कुमार ने सयुक्त रूप से सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने से सबंधित जानकारी विस्तार से दिया. प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय,सीएसई प्रबन्धक कौशल किशोर, मनीष कुमार,सदर अस्पताल गढ़वा से सुनील कुमार,योगेंद्र कुमार,जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रविन्द्र प्रताप देव्,दरोगा शुक्ल,दीनदयाल शुक्ल, अशोक मेहता,संजय पासवान,शमीम अंसारी, कामाख्या सिंह,रामजी चंद्रवंशी,मुन्ना गुप्ता,उमा चौबे,रामप्रवेश राम,अजय कुमार राम,सतेंद्र सिंह,खुर्शीद आलम,आशीष कुमार राम सहित बड़ी संख्या में धुरकी,सगमा,विशुनपुरा, रमना,भवनाथपुर, केतार, खरौंधी,नगर उंटारी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.