धुरकी :
धुरकी प्रखंड के खाला पंचायत सचिवालय मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मुखिया अजरुन नेशा की अध्यक्षता में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष ओबेदुल्ला अंसारी, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, जीप सदस्य सुनीता कुमारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव,की उपस्थिति मे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
इस दौरान जनता दरबार में मनरेगा योजना से चयनित पांच कुप 20 लाख रुपये की सुकृति ऑन द स्पॉट किया गया वहीं सर्वजन पेंशन 15 आयुष्मान कार्ड 10 बीस लोगों की भूमि की रसीद 30 चेक स्लिप 22 अपग्रेडेशन मोटेशन 50 गरीबों के बीच कमल का वितरण किया गया. वहीं पांच किसानों को दो दो केजी सरसों का बीज भी वितरण किया गया.वही वही आयोजित जनता दरबार में करीब 900 सभी तरह के आवेदन दिए गये इसमें अबूआ आवास, मनरेगा योजना, एवं भूमि सुधार, वन पटा, से संबंधित अधिकतर आवेदन दिए गये. इस जनता दरबार में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, वन, बिजली से संबंधित समस्याओं का निदान के लिए स्टाल लगाये गये थे. जनता दरबार में प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी सहित पंचायत समिति सदस्य पंचायत सचिव अजय कुमार रोजगार सेवक राजेश कुमार जेएमएम नेता इसराइल खान, पंचायत समिति सदस्य पति राम भरोसा राम, धर्मेंद्र यादव, साबिर अंसारी प्रेमचंद राम, सरफराज अंसारी, महताब आलम, जाबिर अंसारी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.