गढ़वा :
गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के दूधवल पंचायत के नगारी गांव में 28 नवंबर को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जानेवाला इस सुदूरवर्ती गांव में पहली बार पहुंचे जनप्रतिनिधि का लोगों ने ढोल मांदर एवं झूमर नृत्य के साथ फुल बरसाकर स्वागत किया.

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के द्वार तक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भेज रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि एक समय इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग भी आने से कतराते थे परंतु सरकार के सकारात्मक रवैए ने भटके हुए लोगों को भी मुख्य धारा से जोड़ दिया है. सरकार की नीतियों का प्रतिफल है कि सूदूरवर्ती गांव में प्रशासन निर्भीक होकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने की नीयत से कैंप लगा रही है. इस कार्यक्रम से वैसे लोगों को अधिक लाभ मिलेगा जो प्रखंड और जिला का चक्कर लगाने में असमर्थ रहते हैं या उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं होती है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगा तथा प्रखंड में हावी रहने वाले बिचौलियों से भी लोगों को निजात मिलेगा. पिछले वर्ष इसी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से 368 नए लोगों को पेंशन स्वीकृत हुआ था और लगभग 350 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त हुआ था. ऐसे ही अनेक विभाग के योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा. केंद्र सरकार के भेदभाव के कारण राज्य की जनता को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन राज्य सरकार ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अबुआ आवास योजना प्रारंभ की है जिसके तहत प्रथम वर्ष ढाई लाख राज्यवासियों को इसका लाभ दिया जाना है. मंत्री मिथिलेश ने पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के जागरूक लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वैसे लोग जिन्हें योजनाओं को प्राप्त करने में जानकारी का अभाव है उन्हें सहयोग कर योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार झारखंडियों की भावना के अनुरूप काम कर रही है जिसे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने पंचायत वासियों को बताया कि सिर्फ आपके दुधवल पंचायत में सरकार की 30 करोड़ की योजना चल रही है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पूरे विधानसभा में और राज्य स्तर पर कितने विकास का कार्य धरातल पर उतर रहे होंगे. कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने विभिन्न ग्राम वासियों के बीच परी संपत्तियों का वितरण किया. वन विभाग से ले गए फलदार पौधे का विवरण किया गया.
कार्यक्रम को 20सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जीप सदस्य प्रमिला देवी, प्रमुख हेमंत लकड़ा, मुखिया इजहार अंसारी, पंचायत समिती सदस्य मुमताज अंसारी, नूरजहां खातून, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली, अंचलाधिकारी, LRDC, प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मौके पर प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला सचिव मनोज ठाकुर, प्रखंड सचिव इरफ़ान अंसारी, युवा अध्यक्ष दिपक सोनी, विधायक प्रतिनिधि अनिल चंद्रवंशी, पप्पू यादव, शंभू यादव आदि मौजूद थे।