बंशीधर नगर : बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी जा रही है। बिजली विभाग ने लगातार दो दिन चेकिंग अभियान चलाया ।जिसमें 62 उपभोक्ताओं कि बिजली काटी गयी है।
इन जगहों पर बिजली कनेक्शन काटी गई है।यह इस प्रकार है भोजपुर में 9, चेचरिया 12, पिपरडीह 6, कधवन कोइंदी 6, भवनाथपुर 11,केतार 8 तथा अरंगी में 10 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कट गई हैं।बिजली विभाग के कनिय अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि जिनकी बिजली बिल 5000 से अधिक है वह बिजली का बिल का भुगतान कर दें। बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को 15 दिवसीय नोटिस दी गई थी ।तय समय सीमा में बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया। उसके उपरांत चेकिंग अभियान में उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी गयी है।
उन्होंने कहा कि जो बिजली उपभोक्ता 5 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल का बकाया है बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं उन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा और बिना बिजली कनेक्शन का जो भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं वह अपना बिजली कनेक्शन करा लें नहीं तो पकड़े जाने पर बिजली विभाग के द्वारा कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अपना दुकान का बैनर पोस्टर बिजली प्रवाहित पौल में प्रचार के लिए लगा देते हैं। वह अपना बिजली प्रवाहित पौल से बैनर हटा देंगे । उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने दुकान का बैनर पोस्टर बिजली प्रवाहित पौल में लगा देते हैं जिसके कारण बिजली कर्मियों को बिजली पौल पर काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानदार अपना बैनर पोस्टर हटा देंगे अन्यथा बिजली विभाग के द्वारा कार्यवाई की जाएगी।