खरौंधी :
प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को मुखिया प्रमोद राम की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पाल द्वारा रवि एवं खरीब मौसम के फसल में झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों की विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को कैसे बी को बोलना चाहिए उसको लेकर भी तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई उन्हें बताया कि इस समय सरसों,गेहूं,मसूर,चना आदि फसल बोने का समय है। ऐसे में किसान समय से खेत का सिंचाई करें उपयुक्त नमी होने पर ही फसल की बुवाई करें
मौके पर किसान मित्र अनुज चौधरी,उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, केतवारु सिंह,अरविंद मेहता, विकास पटेल, कैलाश साह, नारायण राम, विजय विश्वकर्मा, रामबहाल राम,कुसमती देवी, धनवंत प्रसाद गुप्ता,सिकेश कुमार पटेल,मुनिप राम, शंकर प्रसाद गुप्ता, विद्याधर चौधरी, धर्मेंद्र यादव, विकास विश्वकर्मा , हरिचरण यादव, अवधेश प्रसाद गुप्ता, तुलसी कुमार गुप्ता सहित अन्य किसान मौजूद थे।