भंडरिया : भंडारिया में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों द्वारा 1000 आवेदन प्राप्त हुआ है इनमें सबसे अधिक 500 आवेदन अबुआ आवास के लिए प्राप्त हुआ है।
इसकी जानकारी देते हुए वीडियो अमित कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदनों में से कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट संवाद संपादित कर दिया गया है। शेष आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दी गई है। इस कार्यक्रम में अबुआ आवास के अलावे राशन कार्ड के लिए 44,पेयजल के लिए 28,आयुष्मान कार्ड के लिए 74,वृद्धा पेंशन के लिए 100,राजस्व विभाग में 16,जॉब कार्ड के लिए 31,पंचायती राज कार्यालय में 50,पशुपालन विभाग में 7,शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में आवेदन प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्टाल लगाए गए थे। इनमें 70 लोगों को निशुल्क इलाज कर दवा दी गई। भंडारिया रेफरल अस्पताल के प्रखंड लेखा प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में 10 टीवी मरीजों को 10 अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोद लिया गया है। गोद लिए लोग अपने निजी खर्चे से उक्त मरीजों के इलाज एवं पोषक आहार मुहय्या कराएंगे । इस मौके पर वीडियो अमित कुमार, राकेश भूषण सिंह, मनरेगा बीपीओ रवि शंकर, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, प्रखंड सहायक, मुखिया विनय सिंह, शिक्षा विभाग के बीआरपी शमशेर अंसारी, सीआरपी सत्यनारायण यादव, लेखापाल धनंजय गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, विवेक कुमार तिवारी, मनरेगा लेखपाल प्रियंका कुमारी, सहित काफी संख्या में लोग सामिल थे।