गढ़वा : अग्रवाल परिवार
लगातार 16 वॉ सप्ताह जरुरत मंदो के बिच भोजन का वितरण किया गया अग्रवाल परिवार के द्वारा 130जरुरत मंदो के बिच भोजन वितरित किया गया।
संतोष अग्रवाल ने कहा अग्रवाल परिवार सदा ही जरुरत मंदो और दिन हिनों की सेवा करता रहता है इसी सेवा के तहत सोलहवे सप्ताह भोजन का वितरण रामासाहू उच्च विद्यालय के मैदान मे स्थित झुग्गी झोपड़ी मे गुजर बसर करने वालो के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया!
आशुतोष अग्रवाल ने बताया इस तरह का आयोजन से खुद मे बहुत तशल्ली मिलती है कि कम से कम कुछ जरुरत मंद लोगो को भोजन करा कर उनका पेट भर कर बहुत ही आंनद की अनुभूति होती है मौके पर संतोष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।