गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के तत्वधान मे रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के पास दिन मंगलवार को साप्ताहिक भंडारे का आयोजन का शुरूवात किया गया जिसमें प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया जिसमे प्रथम मंगलवार को लगभग 200 लोगो के बिच पुरी सब्जी वितरण किया गया।
मोके पे उपस्थित संस्था के सक्रिय सदस्य वेद प्रकाश ने कहा की यह भंडारा लगातार सप्ताह के प्रत्येक मंगवालर को चलता रहेगा जिसमे लोगो को हर मंगवालर को बदल बदल प्रसाद बितरण किया जाएगा
और बताया की हम सभी मिलकर बिगत कोरोना काल से इस प्रकार के अनेको कार्य करते आ रहा है जिसमे हर तबको के लोगो को संस्था से मदद मिलते आया है अन्य संस्था से जुड़े समाजसेवी लोग लोग भी मौजूद थे अशोक केशरी , प्रवीण जायसवाल, उमेश कश्यप इस कार्यक्रम मे मोके पे उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, हर्ष सीटू ,उत्तम कश्यप, शुभम केशरी, रीतांशु गुप्ता अक्षय गुप्ता, रांविन कश्यप, बिकु राजदेव, शोभित , बलवत सोनी, आर्यमान केशरी उमंग सोनी, लकी , अंकित गुप्ता , अनमोल जायसवाल, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकर आदि मोजूद थे