भवनाथपुर :
भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ में बीती रात्रि दो बाईक के टकराव में एक कि मौत तीन घायल ।घटना के आक्रोश में सोमवार को देर शाम दो दर्जन युवाओं ने अस्कपतालर्मी के विरोध जम कर नारा बाजी कीया ।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामेस्वर उपाधयाय दल बल के साथ पहुँचकर नारेबाजी करने वालो को समझा कर भगाया ।घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात्रि सिंदुरिया निवासी लालमुनि साह व सुधि साह अपनी लूना से घर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ही बाइक पर तीन युवाओं ने सामने से टकर मार दिया जिससे लालमुनि साह , सुधिर साह ,राहुल कुमार घायल हो गए सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में युवाओं के द्वारा भर्ती कराया गया जहां एमपी डब्लू जी प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुऐ गढवा रेफर कर दिया ।
युवाओं ने ईलाज में हो रहे देरी व उपचार में कोताही बरतने की शिकायत करते हुए रात्रि में भी हंगामा किया ।जिसमें रांची पहुंचने के दरम्यान एक घायल लालमुनि साह की मौत हो गई ।
इस घटना से आक्रोशित दो दर्जन युवाओं ने बाईक पर सवार होकर सिंदुरिया से नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र पहुँचकर जमकर नारे बाजी कीया ।
बताते चलें कि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में चिकित्सकों व कर्मियों पर ईलाज में कोताही बरतने को लेकर दुर्वेवहार करने का मामला घट चुका है ।