भवनाथपुर (गढ़वा ) : प्रखंड के मकरी पँचायत वार्ड 13 के ग्रामीणों के द्वारा बरसाती पानी की समस्या से हो रही परेशानी को देखते हुए बीडीओ को पीसीसी सड़क व नाली निर्माण के लिये दिए दो माह पूर्व लिखित मांग पत्र के बावजूद अब तक कोई करवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यहां तक की इस मामले को लेकर ग्रामीण, मंत्री मिथलेश ठाकुर व मुख्य मंत्री को ट्वीट कर भी समस्या से अवगत कराया था परन्तु कोई करवाई अब तक नहीं की गई।
ग्रामीणों ने पांच जून को दिए आवेदन में कहा था कि मकरी पँचायत के वार्ड 13 में अकबर अंसारी के घर से सभापति यादव के घर तक सड़क व नाली के कारण गंदा व बरसाती पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण लोगों के आवागमन की असुविधा के साथ साथ बरसाती बीमारी की भी संभावना बढ़ गई है।
ग्रामीणों के अनुसार अकबर अंसारी के द्वारा सड़क के किनारे मिटी भरवाने से पानी अवरुद्ध हो गया है। जिसे तत्काल सड़क व नाली निर्माण कराया जाय।
इस बावत पँचायत के मुखिया अब्दुला अंसारी से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों के शिकायत के आलोक में पूर्व के बीडीओ उमेश मंडल व मेरे द्वारा बरसाती पानी की निकासी पाइप देकर करवा दिया गया था साथ ही साथ सड़क किनारे लगे हैण्ड पम्प से बहने वाले पानी को 15 वें वित्त से सोखता का निर्माण प्रक्रिया में है। बाकी बचे सड़क के लिए कुछ भूमि विवाद है जिसे ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुलझा लिया जाएगा।