गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद वार्ड नंबर 10 मेन रोड में डा. आर गुप्ता मेडिकल हाल से थोड़ा आगे महीनों से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है, बावजूद इसके ना तो बर्बाद हो रहे इस पानी को रोकने के प्रति
पीएचइडी विभाग गंभीर है और ना ही वार्ड पार्षद को ही इसकी चिंता है। लिहाजा सड़क भी बर्बाद हो रहा है तथा आसपास के दुकानदारों के कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय गढ़वा में गर्मी आते ही नगर परिषद के इलाके में पानी का भारी किल्लत हो जाता है। पानी की कमी इतनी हद तक बढ़ जाता है कि गर्मी के दिनों में पानी के लिए आपस में लड़ाई - झगड़ा की भी नौबत आ आ जाती है। लेकिन आज वार्ड नंबर 10 मेन रोड में हजारों लीटर सप्लाई का पानी सड़क पर बेकार बह रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं है।
शायद समय रहते पीएचइडी विभाग या स्थानीय वार्ड पार्षद सक्रिय होते तो कई महीनों से जो हजारों हजार लीटर पानी बह रहा है, शायद बच सकता था।
लेकिन सवाल यह है कि यह पानी कब तक सड़क पर बहना बंद होगा यह से बताने वाला कोई नहीं है? आसपास के दुकानदारों को कहना है कि पानी के बहने से दुकान में कस्टमर आने से हिचकिचाते हैं। हम लोगों के रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का माने तो इस संबंध में उक्त लोगों ने वार्ड पार्षद से कितनी बार शिकायत की लेकिन इस समस्या का हल आज तक नहीं निकल पाया।