whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22021379
Loading...


खबर भवनाथपुर से

location_on भवनाथपुर access_time 04-Nov-23, 06:51 PM visibility 606
Share



खबर भवनाथपुर से


प्रथम कुमार चौबे check_circle
संवाददाता



भवनाथपुर : बैठक सीएचसी के अंतर्गत शनिवार को सभागार में सभी एनएचएम कर्मियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से एनएचएम यूनियन भवनाथपुर इकाई का गठन किया गया जिसमें चयनित पदाधिकारियों में डॉ नीतीश भारती को अध्यक्ष राजकुमारी व चंचला ऐएनएम को उपाध्यक्ष , डॉ कमल सिंह सैनी सचिव ,रेणु बैजंती खलको को सचिव ,प्रदीप कुमार पाठक कोषाध्यक्ष ,डॉ इन्द्रकिशोर विश्कर्मा सह कोशाध्यक्ष,संजय कुमार रजक सँगण्ठन मंत्री ,डॉ अभिनीत विशवास,सिमा कुमारी सह संगठन मंत्री ,डॉ निशंक निशर्म को मीडिया प्रभारी ,डॉ सोनी कुमारी की सह मीडिया प्रभारी ,अनूप कुमार को तकनीकी प्रमुख बनाया गया है। जानलेवा हमला अरसली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बनखेता गांव के दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने चंदा मांगने पर गाँव के ही पांच व्यक्तियों द्वारा उन पर लाठी, डंडे व हेक्सा ब्लेड से जानलेवा हमला किये जाने को लेकर पूजा कमिटी के सदस्यों ने स्थानीय थाने में पांच लोगो के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में पूजा कमिटी के सदसयों ने जिक्र किया है, कि जब हम लोग चंदा का बकाया राशि मांगने गांव के ही ललन सिंह के घर गए तो वह शराब के नशे में कमिटी के सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए अपने घर के अंदर से धार धार हेक्सा ब्लेड लेकर आया और सदस्य सुनील यादव पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों द्वारा किसी तरह उसे पकड़कर उसके हाथ से औजार को लूटा गया। जब उसके इस कुकृत्य को ग्रामीणों के समक्ष रखने गए तो पहले से मौजूद गांव के ही विश्वनाथ साह, उपेंद्र यादव, रविशंकर यादव, जितेंद्र यादव एवं ललन सिंह ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने साथ ही अपने अपने हाथो में लिए लाठी, डंडे से सदस्यों को दौड़ा कर खदेड़ दिया तथा उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कहा गया कि तुम लोग चंदा खा जाते हो इसलिए हमलोग तुम्हे चंदा नही देंगे।
पूजा कमिटी के सदस्यों ने आवेदन के अलोक में पुलिस द्वारा मामले की जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालो में पूजा कमिटी के लाला राम, विजय यादव एवं कमलेश यादव, सुनील यादव का नाम शामिल है। शिकायत जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने भवनाथपुर थाना में चमन सिंह के खिलाफ आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है दिए आवेदन में कहा है कि भवनाथपुर अस्पताल में मेरे प्रयास से लाए गए एक्सरे मशीन का स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा शिलान्यास कर दिया गया था। जिसको लेकर हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक भानु प्रताप शाही से कुछ सवाल पूछा था जिसको लेकर विधायक के इशारे पर तीन नवम्बर शुक्रवार को चमन सिंह पिता मनोज सिंह भवनाथपुर बस्ती निवासी ने फ़ोन कर विधायक के खिलाफ व्यान बाजी नही करने के बात कहते हुए कहा कि अगर आगे कभी भी विधायक के खिलाफ व्यान बाजी किए तो तुम्हारे साथ साथ पूरे परिवार का अंजाम बुरा होगा।
शिलान्यास सिंघिताली के पटनीदामर मुख्य पथ से लेकर बेलपहाड़ी, पंडरिया, अधौरा होते हुए सिंदुरिया मुख्य पथ तक करीब 10 किमी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास शनिवार को पलामू सांसद बीड़ी राम एवं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से कराई जायेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद बिष्णु दयाल राम ने कहा कि आज के दौर में भाजपा के जो भी कार्यकर्ता है, वें सभी सौभाग्यशाली है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के आर्थिक और सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में नित्य नई योजनाओं के साथ नीतियों और सिद्धांत पर कार्य हो रहा है।
उन्हें हराने के लिए देश के अन्य दलो के नेताओं ने अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए और स्वार्थहित में गठबंधन किये हुए है। ऐसे गठबंधन दलों को आगामी चुनाव में मुहतोड़ जवाब देते हुए देश हीत में भाजपा को वोट देकर केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लें। कहा कि तुलसीदामर खदान को सेल सरेंडर नही करना चाहता था, लेकिन राज्य के झामुमो सरकार ने उक्त खदान का लिज नवीनीकरण पांच वर्ष के बदले मात्र एक वर्ष तक ही देने में आमादा था, जिस कारण सेल प्रबंधन को उक्त खदान को सरेंडर करने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो भवनाथपुर सेल के खाली पड़े 4 हजार एकड़ जमीन में भवनाथपुर को इंडिस्ट्रीयल हब बनाया जायेगा।
वही क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यहाँ के पूर्वजो का वोट देते देते अंगूठा का निशान मिट गया था, लेकिन यहाँ सड़क का नमो निशान नही था, उसे आज केंद्र सरकार के सहयोग से इस चार पंचायत के 12 टोला में चमचमाता हुआ सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास कर उन्हें समर्पित करने का काम किया हूँ। कहा कि इससे पहले 14 सांसद हुए पलामू में लेकिन सांसद के पिछले सीट पर बैठने के चलते वें प्रमंडल के विकास के हित में आवाज उठाने में असमर्थ साबित हुए, जैसे ही बीड़ी राम भाजपा से पलामू के सांसद बने उन्होंने विकास के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल का कायाकल्प ही बदल डाला। उन्होंने रांची से मुडिसेमर तक फोर लेन सड़क निर्माण, पुरे प्रमंडल में पाईप लाईन के द्वारा किसानो के खेतो में पानी पहुंचाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भवनाथपुर सेल के खाली पड़े चार हजार एकड़ जमीन में लगने वाली इंडिस्ट्रीयल कॉरिडॉर को लंबित रख पुरे पलामू प्रमंडल के युवाओं के लाखो आबादी के पेट पर लात मारने का काम किया है। श्री शाही ने कहा कि जैसे ही केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो लंबित इंडिस्ट्रीयल कॉरिडोर को भवनाथपुर में लगवाया जायेगा। कहा कि इस भ्रष्टाचारी झामुमो सरकार में राज्य के लोग भय व भूख से त्राहिमाम कर रहे है। कार्यक्रम के पूर्व सांसद को कर्पूरी चौक पर जोर दार स्वागत किया जहां कर्पुरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात पंडरिया में मांडर महारानी मन्दिर में पूजा अर्चना किया ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष एवं संचालन सोना किशोर यादव ने किया।कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष उमेंद्र यादव, मधुलता कुमारी, लक्ष्मण राम,विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता सहित कई लोगो ने संबोधित किया। इस मौके शारदा महेश प्रताप देव, भगत दयानंद यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव,अनिल चौबे,मनोज पहाड़िया, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह ,भानु गुप्ता ,विपिन चौबे ,लालू ठाकुर ,धनंजय गुप्ता ,सचिता नन्द सिंह सहित कई उपस्थित थे।




Trending News

#1
गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में डीजे का किसी भी आयोजन में प्रयोग वर्जित : एसडीओ, आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर सीओ और थाना प्रभारी करें कार्रवाई

location_on गढ़वा
access_time 17-Nov-24, 05:52 PM

#2
एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, 23 नवंबर को निर्धारित मतगणना को लेकर विस्तार से दी जानकारी

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-24, 06:56 PM

#3
चौक चौराहा, चाय व पान दुकान, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल, कचहरी में हो रही काउंटिंग

location_on गढ़वा
access_time 15-Nov-24, 08:24 AM

#4
गढ़वा में मुखिया पर जानलेवा हमला, 13,000 की लूट और कार क्षतिग्रस्त, चुनावी विवाद की आशंका

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 06:14 PM

#5
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

location_on भवनाथपुर
access_time 14-Nov-24, 06:23 PM


Latest News

गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में डीजे का किसी भी आयोजन में प्रयोग वर्जित : एसडीओ, आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर सीओ और थाना प्रभारी करें कार्रवाई

location_on गढ़वा
access_time 17-Nov-24, 05:52 PM

एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, 23 नवंबर को निर्धारित मतगणना को लेकर विस्तार से दी जानकारी

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-24, 06:56 PM

चौक चौराहा, चाय व पान दुकान, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल, कचहरी में हो रही काउंटिंग

location_on गढ़वा
access_time 15-Nov-24, 08:24 AM

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

location_on भवनाथपुर
access_time 14-Nov-24, 06:23 PM

गढ़वा में मुखिया पर जानलेवा हमला, 13,000 की लूट और कार क्षतिग्रस्त, चुनावी विवाद की आशंका

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 06:14 PM

गढ़वा विस में 68.95 प्रतिशत मतदान, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मत प्रतिशत अधिक

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 05:47 PM

वीणा एकेडमी में धूमधाम से बना बाल दिवस

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 05:41 PM

गढ़वा विस के कोने-कोने से पल पल की खबर ले रहा था रिटर्निंग ऑफिसर का कंट्रोल रूम

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 07:30 PM

एक ऐसी शिकायत जिसमें कार्रवाई की बजाय पहुंचाई गई राहत, गलती से सी-विजिल में आई शिकायत पर लिया गया संज्ञान

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 07:19 PM

गढ़वा जिले में मतदान जारी, वेबकास्टिंग से सभी केंद्रों पर सघन निगरानी

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 08:53 AM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play