रमना : रमना प्रखंड मुख्यालय निवासी पत्रकार सोहराब हवारी के पिता व सीआईएसएफ (CISF) बीजपुर(सोनभद्र) में सीआईएसएफ के सीटीडब्ल्यूएम के पद पर कार्यरत रुस्तम बैठा का निधन शुक्रवार के देर शाम बीजपुर औद्यौगिक परिसर स्थित बैरक में हो गई।अंतिम संस्कार शनिवार के अप्राह्न रमना स्थित कब्रिस्तान में किया।
स्वजनों के मुताबिक रुस्तम शुक्रवार की रात्री अपने बैरक में आराम कर रहें थे।अचानक सीना में दर्द की सिकायत पर साथी जवानों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया।शुक्रवार को देर शाम सरकारी प्रक्रिया पुरा करने के बाद शव को परिजनों को सुपूर्द किया गया।
मिलनसार और मृदुभाषी रुस्तम के निधन पर झामुमों के वरिष्ट नेता ताहिर अंसारी,मुखिया दुलारी देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,समाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार चंद्रवंशी,अजीत कुमार सोनी,रामचंद्र राम,बिरैची पासवान,महेंद्र प्रसाद गुप्ता,बृज बहारी प्रसाद,सुनील कुमार,रोहीत बर्मा सहीत कई लोगों नें स्वजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।वही अंतिम संस्कार में सीआईएसएफ बीजपुर युनिट के कमांडेट बदरुद्दीन मंडल,कांस्टेबल मैनुद्दिन अहमद,डा.समसुद्दिन खान,मोख्तार अंसारी,नसरुद्दिन अंसारी सहीत दर्जनों लोग शामिल थे।