मृतक छात्र के पिता ने कराई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज:
बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव निवासी राजेश रजवार के पुत्र सह वर्ग 10के नाबालिग छात्र अक्षय कुमार रजवार लगभग 17वषॅ की शव 23 अक्टूबर संध्या लगभग शाम 4:00 बजे जंगल के पेड़ से लटकते पुलिस ने बरामद की थी । दिए गए आवेदन में मृतक के पिता राजेश ने लिखा है कि उसका पुत्र 21 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजें अपने घर लावा चंपा से गांव में हो रहे दुर्गा पूजा के उपलक्ष में ड्रामा देखना निकला था, इसके बाद वह रात को भी नहीं आया एवं उसके दूसरे दिन 22 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे तक भी घर नहीं आया। इसके बाद हम सभी घर वाले अपने पुत्र का खोजबीन जारी किया ,काफी खोजबीन करने के बावजूद भी कहीं से कोई पता नहीं मिलने के बाद 23 अक्टूबर दिन सोमवार को संध्या लगभग 4:00 बजे चरवाहों के द्वारा बताया गया की लाव चंपा के जंगल में पलाश के पेड़ से शव को लटकते हुए देखा गया।
इसकी सूचना मिलने के बाद हम सभी ग्रामीण वहां पर गए तो देखा कि मेरा पुत्र अक्षय कुमार का लाश लटक रहा है तथा शरीर के कई जगहों पर मार का निशान है।जिससे रक्त रंजित था,इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय के द्वारा शव को पेड़ से निचे उतारवा कर उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को हम परिजनों को सौंप दिया गया।जिसका अंतिम संस्कार मंगलवार को ही शाम को कर दी गई। इधर दिए गए आवेदन में अभी लिखा गया है कि हत्यारे चाहे जो कोई भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है,ताकी दुबारा किसी की हत्या न कर सकें। अमृता की चाची सा सेविका इंदु देवी ने बताईं कि अक्षय उफॅ टैबरा मझिआंव मुखदेव+2उवि में वर्ग 10का छात्र था जो मझिआंव में ही डेरा लेकर रहकर यही टिवशन कर पढ़ाई कर रहा था वह दशहरा के मौके पर 14 अक्टूबर को अपना घर आया था।
जिसे नाबालिग़ छात्र का हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया था। मृतक की मां सरिता देवी ने बताई कि उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है जिसमें अक्षय सबसे बड़ा था,तथा पढ़ाई लिखाई में वह काफी तेज था ,तथा काफी मेहनती छात्र था। मृतक के पिता चेन्नई में सरिया सेटिंग के ठेकेदारी करते हैं,इसकी सूचना मिलने पर वे हवाई मार्ग से मंगलवार को घर पहुंचे थे।इधर थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है,थाना पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें ।
रमना : मंगलवार को रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क पर घटी सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि दुसरा घायल है।जानकारी के मुताबिक बुधवार के रात्री रा.म.विद्यालय सिलीदाग एक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की इलाज के दौरान सदर अस्पताल गढ़वा में मौत हो गई।
फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है।मृतक काला रंग का लोअर और लाल,काला,उजला पट्टी का टीसर्ट में है।वही दुसरी घटना सर्वेश्वरी चौक के समीप शाम को घटी जिसमें लातेहार के डोकी गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद उरांव सड़क से गुजर रहें युवक को बचाने में मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गया।घटना के समय मौेके पर मौजूद थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने स्वंय घायल को सड़क से उठाकर आँट से लेकर रमना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया
गढ़वा : स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत एनएचएम कर्मियों के सातवें वेतनमान के अनुरुप भुगतान की जा रही राशि में 15 प्रतिशत कटौती किए जाने का विरोध जारी है।
बुधवार को झारखंड राज्य एनएचएम संघ की गढ़वा जिला इकाई द्वारा काला बिल्ला लगाकर विराेध जताया गया। इसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव सह जिला महामारी विशेषज्ञ डा. संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मानदेय में वृद्धि का आदेश राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था। लेकिन अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जनों को मौखिक आदेश देकर मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया। इसके विराेध में जिले के एनएचएम कर्मी आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गढ़वा के सिविल सर्जन ने एनएचएम संघ के अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेजकर सूचित किया है कि एचएचएम कर्मियों की मांगों को लेकर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है।
एक सप्ताह के अंदर इस पर आवश्यक कार्रवाई होगी। डा.मिश्रा ने बताया कि सिविल सर्जन के पत्र के आलोक में संघ ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है। लेकिन सांकेतिक विराेध जारी है। 29 अक्टूबर को सदर अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मियों की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। मानदेय में कटौती किए जाने के निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। मौके पर सहिया कार्यक्रम के डीपीसी जेवियर एक्का, डा.गौरव विक्रम, एमटीएस कन्हैया कुमार, संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार द्विवेदी एवं रजनीबाला तिर्की, महासचिव रितेश कुमार सिंह, उप सचिव एएनएम शोभा कुमारी, कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप, उप कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, तकनीकी सलाहकार डीडीएम सुजीत कुमार मुंडा, प्रेम प्रकाश तिग्गा, मीडिया प्रभारी जीतेंद्र कुमार, एलटी मुकेश कुमार ठाकुर, निशांत कुमार, राजीव कुमार कश्यप, कन्हैया कुमार, संजय कुमार रजक, मिथिलेश कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित थे।