गढ़वा : सदर थाना गढ़वा में आरक्षी रमेश उरांव के साथ घटी मारपीट की घटना से उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप हो गया है। इस मामले में गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोतरे ने दोषी पाए जाने पर दोनों पक्षों के दोषी लोगों पर अविलंब उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसी आश्वासन के बाद धरना पर बैठे पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने धरना समाप्त करने का ऐलान करते हुए विरोध वापस लेने पर सहमति जता दी है। समझौता वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक श्री खोत्रे सदर अस्पताल गढ़वा घायल जवान से मिलने पहुंचे तथा उसका हालचाल जाना।
इधर इस घटना को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद राज खलखो ने कहा कि सदर थाना में आरक्षी रमेश उरांव के साथ घटी घटना को लेकर ऑफिसर मेंस एसोसिएशन का कोई टकराव पुलिस मेंस एसोसिएशन के साथ नहीं था बल्कि इस पूरे मामले को सुलझाने में एसोसिएशन की दिलचस्पी थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार सभी एक है। इसे ध्यान में रखकर आरक्षी अधीक्षक के द्वारा पूरे मामले को सुलझा दिया गया है।