सगमा :
दुर्गा क्लब बीलासपुर द्वारा बाजार समिति प्रांगण में आयोजित देवी पचड़ा के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ यूपी के भजन गायोको द्वारा भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
भजन कलाकारों में यूपी के
मेदनिखाड़ निवासी पेसे से इंजीनियर बीरेंद्र यादव ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी भजन सुनाया जबकि मकरी गांव निवासी व छेत्र के उभरते भजन गायक मनीष मौर्या ने डांस के साथ भजन सुनाया ।
इसी प्रकार बीलासपुर छेत्र के जमुआ गांव निवासी उषा देवी ने अपनी सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित स्रोताओं ने प्रसंसा कर ताली बजाने पर मजबूर हो गए ।
पूजा समिति के द्वारा सभी कलाकारों के चुनरी देकर सम्मानित किया गया ।
भजन गायक मनीष मौर्य की टीम ने पूजा समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस पूजा समिति बीलासपुर ने स्थानीय कलाकारों को मंच देकर सराहनीय कार्य किया है इसके लिए हम आने पूरी टीम की तरफ से बधाई देता हूँ । मनीष मौर्य ने कहा जी अक्सर देखा जाता है कि बाहरी लोगों को बुलाकर भजन संध्या का आयोजन किया जाता है उसका मैं विरोधी नहीं हूँ मगर स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिए जाने से गांव देहात के उभरते कलाकारों के मन मे उत्साह का सृजन होता है । इस अवसर पर पूजा समिति के साथ भारी संख्या में स्रोता उपस्थित थे ।।