सगमा : सगमा,गढ़वा
प्रखण्ड में पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालुओ ने कलस स्थापित कर माता दुर्गा के सभी नव दुर्गा रूपो का पूजन कर अपने अपने ढंग से अनुष्ठान किया ।
नवरात्र के अंतिम दिन पूरे प्रखण्ड में विधि विधान से कलस पूजा किया गया ।
श्रद्धालुओ के द्वारा पूरे नव दिनों तक फलाहार के साथ तो कोई बिना अन्न जल के व्रत को पूरा किया । इस क्रम में प्रखण्ड के सगमा सारदा कटहर कला सोनडीहा बीरबल घघरी दुसैया मकरी झूनका बेलिया गांव में विशेष रूप से नवरात्र के सुभ अवसर पर रात के समय धार्मिक सीरियल तो दिन के समय भजन कीर्तन से पूरा वातवरण भक्ति रंग में सराबोर रहा ।
सगमा प्रखण्ड के मकरी गांव स्थित काली शक्ति पीठ पर कन्या पूजन किया गया ।
कन्यापूजन में छत्तीसगढ़ बिहार मध्यप्रदेश के साथ झारखण्ड के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल थे ।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम कुआंरी कन्याओं को स्नान के बाद नए वस्त्र के साथ सभी का शृंगार किया गया इसके पश्चात प्रसाद के रूप में मीठा भोजन कराया गया कन्या भोजन के बाद भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओने सभी कन्याओं का पैर छू कर आशिर्वाद ग्रहण किया । उक्त अवसर पर मुख्यरूप से काली सक्ति पीठ व सर्वेसरी समूह मकरी आश्रम के संरक्षक बिहारी राम मंत्री दिलीप राम डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता भगवान सिंह असोक यादव सुसील कुमार सिन्हा बबलू कुषवाहा रमेश यादव बिनोद ठाकुर सैलु जयसवाल उपस्थित थे ।