गढ़वा : शहर के रंका रोड स्थित साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में पांच मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। जिन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। उसमें रानीताली गांव के रणजीत राम, कबरा कला के मोहम्मद हलीम, शकरकोनी के ऐसुन निशा, भंडरिया के जगदीश पासवान व गढ़वा के सैरा बीबी के नाम शामिल है। मरीज के मोतियाबिंद का ऑपरेशन आंख रोग विशेषज्ञ राहुल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य निदेशक डॉक्टर सुन्नतो मुखर्जी ने कहा कि यहां सस्ते दर पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान यहां ढाई हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक का लेंस लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि आंख रोग से बचाव को लेकर अस्पताल के द्वारा गांव-गांव में शिविर का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर मरीज को उसके घर से अस्पताल तक लाने और अस्पताल से घर तक पहुंचाने का कार्य अस्पताल के द्वारा निःशुल्क किया जाता है। वहीं ऑपरेशन के बाद मरीज को निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा मरीज के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को भी निः शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल खोलने का मुख्य उद्देश्य मरीजों की सेवा करना है। इस अवसर पर तनवीर अहमद, डॉ राम गोपाल वर्मा, नेत्र सहायक अनुज तिवारी, सत्येंद्र कुमार, आलमगीर आलम, कलाम मंसूरी सहित कई लोग उपस्थित थे।