:
:नपं का बेटा अभी गोवा में लहरायेगा परचम
गढ़वा जिला के एक मात्र खिलाड़ी नगर पंचायत मझिआंव के बकोईया गांव का युवक अभी कुमार चौधरी 37वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय खेल में चयनित होकर गोवा के लिए रवाना हो गया है। जानकारी देते हुए ओलंपिक खेल एसोसिएशन के सचिव डा: मधुकांत पाठक ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक कार्य के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया है । जिसमें खेल विभाग के द्वारा झारखंड मॉडर्न पैनटेथलन की टीम भी शामिल हुई है ।जो गोवा किट लांच और सेंड सेरेमनी रांची में संपन्न हुआ। जिसमें उस टीम में मझिआंव के बकोईया गांव निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र अभी कुमार चौधरी का चयन किया गया है ।
इसमें गोवा में झारखंड के विभिन्न 25 खेलों के 351 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। जिसके लिए टीम शनिवार को ही गोवा के लिए रवाना हो चुकी है।जिसमें अभी कुमार चौधरी भी शामिल है।अभी कुमार ने फोन पर बताया कि वह यह सब श्रेय गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक को जाता है ,उन्हीं के मार्ग दर्शन में कई वर्षों से खेल का प्रयास कर रहा था, जिसका परिणाम उसे आज मिला है ,मैं बहुत उत्साहित हूं और खुश भी हूं मुझे राष्ट्रीय खेल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का शुभ अवसर मिला है सब उन्हीं का आशीर्वाद है। तथा मेरा अथक प्रयास रहेगा कि मैं इस खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर झारखंड राज्य का नाम रोशन करूं। इस खुशी के मौके पर शुभकामनाएं दी है, जिसमें गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विनोद पाठक, ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार पाठक, नवीन पाठक, राजू पाठक, अमित कुमार पाठक उर्फ गुड्डू पाठक, धर्मेंद्र कुमार पाठक ,कृष्णा चौधरी, भजन चौधरी ,जोगन चौधरी ,जीत नारायण चौधरी, विजय पाठक ,चंदेश्वर पाठक, ऋषिकांत तिवारी , अनंत तिवारी, भगवान दत्त तिवारी, अशमेर चौबे ,मीकू पाठक सहित अन्य का नाम शामिल है।
घटना
केतार थाना क्षेत्र में अलग अलग हुए दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना विकाश प्रजापती का पंडाल में बिजली का तार जोड़ने के क्रम हो हो गया वहीं दूसरी घटना परती कुशवानी मोड़ के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से पवन सिंह, रामा शंकर सिंह घायल हो गए । तीनो घायलों को परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ आयुष डॉक्टर इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा के द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनो घायल को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।