सगमा :
आरएसएस के द्वारा बीरबल गांव में मंत्रोचार के साथ रक्षा सूत्र बांध कर किया गया शास्त्र पूजन ।
सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव स्थित देवी धाम पर आरएसएस के खंड प्रमुख रामजन्म गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उक्त कार्यक्रम में आसपास के हिंदू संगठन के सैकड़ो की संख्या में भाग लिया ।
शास्त्र पूजन का आरंभ मुख्य अतिथि जीप प्रतिनिधि नन्दगोपाल यादव बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा प्रमुख अजय साह के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष मंत्रोचार के बीच पुष्प अर्पित कर किया गया ।
इस अवसर पर खण्ड प्रमुख रामजन्म गुप्ता के द्वारा शास्त्र पूजन के विषय मे बताते हुए कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य भारत माता की रक्षा करना देस वासियो में देश भक्ति के लिए प्ररेरित करना है साथ कि अनुशासन के साथ देस की सेवा में अपना योगदान देना है ।
हम शास्त्र व शास्त्र दोनों के अनुयायी हैं ।
वही जीप प्रतिनिधि नन्दगोपाल यादव ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस एक समाजिक संगठन है इनके द्वारा शास्त्र पूजन का मतलब होता है की देस के ऊपर जब भी कोई आँख उठाकर देखने की कोसिस करेगा उसका जवाब शांति के साथ साथ शास्त्र से दिया जाएगा इस अवसर अन्यलोगों के अलाव श्रीराम सेवा समिति के कॄष्ण गुप्ता आसिष विष्वकर्मा मनिसंकर विष्वकर्मा दीनानाथ साह सुरेंद्र प्रजापति सीताराम रवानी छोटू श्रीवास्तव लालन प्रसाद विजय साह सुमन मिश्रा प्रेम नाथ कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।