भवनाथपुर :
टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ आरती से की गई। डांडिया कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एवं जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने किया।
इसके उपरांत युवतियों ने या देवी सर्वभूतेषु,चंडिका काली भद्रकाली के थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर डांडिया महोत्सव का आगाज किया।पारंपरिक पोशाक पहने युवतियों एवं महिलाओं ने भक्तिमय और देवी गीतों पर डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस अवसर पर ने मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एवं जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सोशल कनेक्ट होता है।
त्यौहार को मानने से आपसी भाईचारा बढ़ता है।साथ ही लोग परंपराओं से जुड़ते हैं। नवरात्रि में डांडिया नृत्य करने से माता रानी प्रसन्न होती है। उन्होंने समाज के लोगों से मातृशक्ति के प्रति अपना आदर भाव प्रकट कर समाज के विकास एवं उत्थान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। डांडिया नृत्य करने वाले अमान्य कुमारी,गुजन,अग्रिम सिंह,अरुणा सिंह, दिव्यांग सिंह,अंशिका कुमारी सिंह,जागृति कुमारी,ब्यूटी यादव,सृष्टि यादवको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के प्रदीप चौबे, संतोष कुमार, चंदन दुबे, प्रथम चौबे, बुचून सिंह, सूरज सिंह,सत्यम पांडे, पंकज सिंह, गोलु दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।