सगमा :
चैनपुर में सप्तमी पूजा के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
सगमा प्रखण्ड के चैनपुर पूर्वी टोला पर भाजपा के वरिष्ट नेता सह समाज सेवी योगेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में नवयुवक क्लब पूजा समिति के द्वारा सप्तमी पूजा के उप्लक्षय में आयोजित सम्मान समारोह में जिला परिसद प्रतिनिधि नन्दगोपाल यादव प्रमुख अजय साहू विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव घघरी मुखिया प्रतिनिधि असोक राम पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम के साथ सभी वार्ड सदस्यों को भगवा अंगवस्त्रम ओढ़कर पूजा समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया ।
इस मौके पर बोलते हुए नन्दगोपाल यादव ने कहा कि चैनपुर के लोग धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिसा लेते है ।
उक्त गाँव मे ग्रामीणों ने मिलकर पूजा समिति के माध्यम से माता दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजकर सम्मानित किया गया । हम सभी पंचायत प्रनिधियो को गर्व की अनुभूति हो रहा है ।
जबकि अपने उद्बोधन में विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव ने कहा कि मैं विधायक भानूप्रताप साही जी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हूँ ।
इस कार्यक्रम के आयोजक नवयुवक क्लब के सभी सदस्यों को अपने दिल से आभार वयक्त करता हूँ । पूजा में शामिल सभी श्रद्धालुओ को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ माँ दुर्गा सभी के ऊपर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें यही कामना करता हूँ वही प्रमुख अजय साह ने कहा की चैनपुर के लोग बधाई के पात्र है जो इसतरह का आयोजन में सभी पंचायत प्रनिधियो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करने का काम किया है मुखिया प्रतिनिधि असोक राम ने क्लब के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि चैनपुर के लोगो को किसी भी तरह की आवस्यकता हो मुझसे जितना बनेगा हर समय आपके लिए उपस्थित रहूँगा ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से क्लब में अध्यक्ष अरुण यादव सचिव प्रेमनाथ यादव कोषाध्यक्ष उमेश यादव जयप्रकाश यादव दिनेश यादव अजय यादव ब्रजेश चन्द्रवंसी आसिष पासवान उदय राम सीकेन्द्र पासवान अखिलेश यादव छोटेलाल कुमार अजय चन्द्रवंसी रामसंकर पासवान अखिलेश पासवान राजेन्द्र यादव प्रिंस यादव के साथ दीपक चन्द्रवंसी उपस्थित थे ।