गढ़वा : धार्मिक आयोजनों के लिए गढ़वा शहर की पहचान शुरुआती दौर से ही चर्चित रहा है। चाहे मौका रामनवमी तथा नाग पंचमी का आयोजनों को लेकर विभिन्न पूजा समितियां की भक्ति के प्रति समर्पण देखते ही बनती है। वहीं दुर्गा पूजा के मौके पर इस बार कोरोना कल के बाद विभिन्न पूजा समितियां ने ने खासा उत्साह दिखलाया है ।नतीजा है कि आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गे की प्रतिमा को विविध रंगों में रंग कर मनमोहक एवं आध्यात्मिक तथ्यों को दर्शाया गया है।
जिला मुख्यालय गढ़वा का जय भवानी संघ संगत मोहल्ला का पूजा पंडाल शुरुआती दौर से हैं चर्चा में रहा है क्योंकि यहां पर करीब 10 किलोग्राम सोने और चांदी की प्रतिमा से मां की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है।
इस वर्ष यहां मां दुर्गे की काफी ऊंची प्रतिमा को भव्य पंडाल में विराजमान किया गया है । यहां श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण देखा जा रहा है।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि उत्पादन बाजार समिति की पूजा समिति द्वारा बड़े ही आकर्षक पंडाल में मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें भगवान गणेश तथा कार्तिकेय भी विराजमान है।

एन एच75 के किनारे विसुनपुर का पूजा पंडाल भी आध्यात्मिक परंपरा को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है ।इस वर्ष भी यहां विशेष रूप से हवन पूजन की व्यवस्था की गई है। जहां पर शेर पर सवार मां दुर्गे की महिषासुर वध से जुड़ी प्रतिमा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।