गढ़वा : सीआरपीफ 172 बटालियन कैंप में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान सीआरपीफ के कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने सीआरपीएफ ने शहीदों के स्मृत किया और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गढ़वा जिले से संबद्ध सीआरपीएफ के शहीद कार्मियों के घर जाकर उनके स्वजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और परिवार के प्रति सम्मान व श्रद्धा अर्पित किया। शहीद सिपाही जीडी आशीष कुमार सिंह के घर गरनाहा विद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावे सीआरपीएफ के शहीद सिपाही जीडी आशीष कुमार तिवारी के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से हालचाल जाना। उसके बाद सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने अटौला विद्यालय परिसर में पहुंचकर शहीद आशीष तिवारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कमांडेंट ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्वाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना का सामना सीआरपीएफ की एक छोटी से टुकड़ी ने किया। बहादुरी से लड़े और सीआरपीएफ के 10 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपना प्राण न्योछावर किया। उन्ही की स्मृति में भारत वर्ष के सभी पुलिस बल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मारक दिवस के रूप में उन सभी शहीदों को याद कर उनके प्रति अपनी कृत्यज्ञता अर्पित करते है जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है। इस मौके पर सीआरपीएफ के अमरेंद्र कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी उमा रमण रामेश्वरम, यशवीर सिंह, रतन सिंह सहित कई पदाधिकारी व जवान उपस्थिति थे।