गढ़वा : कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम में शामिल भोजपुरी कलाकारों( दीपक तिवारी, राकेश रोशन , विक्की तिवारी, प्रियंका तिवारी, प्रियंका भास्कर) ने ऐसी समा बांधी कि दर्शक भक्ति रस में सराबोर हो गए। कलाकारों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपनी ओर से और झारखंड सरकार की ओर से तमाम जिलेवासियों एवं झारखंड वासियों को नवरात्री की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गढ़वा में नवरात्र के मौके पर यहां के लोग भक्ति भावना से पूरी तरह ओत प्रोत हैं। गढ़वा में भक्ति की अविरल धारा बहती है।
हर पर्व, त्यौहार के मौके पर सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। माता रानी हम सभी के परिवार में खुशियां लाए, सुख समृद्धि मे वृद्धि करें एवं दुख हरने का कार्य करें। अंत में इतने बड़े आयोजन करने के लिए समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों को मंत्री श्री ठाकुर ने ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। भक्ति जागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरन तिवारी ने की ,जबकि मंच का संचालन सचिव अमित कुमार कश्यप ने किया। मौके पर समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण सहित श्रद्धालु गण मौजूद थे।