बंशीधर नगर : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन आदि शक्ति जगत जननी मां दुर्गा भवानी की भव्य आरती किया गया.सब्जी बाजार के प्रांगण में जय भामा शाह
क्लब द्वारा एकम से प्रत्येक दिन संध्या समय भव्य आरती हो रहा है.बुधवार की शाम आरती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव भी शामिल हुये.क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष रजनी कांत मधुर ( भोलू) ने बताया बताया कि क्लब द्वारा भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल , फुल, लाइटिंग के द्वारा सजावट किया जायेगा. एकम से महा आरती संध्या समय प्रतिदिन, नवमी को कन्या पूजन के बाद महा भंडारा तथा दशहरा के दिन भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. आरती में क्लब के संरक्षक भारत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, बिरेन्द्र अग्रहरि ,ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना, पप्पू अनमोल, संजीत कुमार छोटू, आनंद जायसवाल, अमित कुमार गुड्डू, अशीष कुमार सोनू, अशीष गुप्ता , संतोष कुमार, विकास कुमार शालू, चंदन गुप्ता अध्यक्ष,रजनीकांत मधुर (भोलू) उपाध्यक्ष ,अजित कुमार केशरी, सूरज गुप्ता , नित्यानंद कुमार, अनिल मेहता क दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता अमित अग्रेहरी, दिनेश गुप्ता, अविनाश , सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.