गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से पिस्टल के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 पिस्टल 3 जिंदा गोली घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाकल तीन मोबाइल बरामद किया है।
उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडे ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि पहली घटना सहिजना में एक सीएसपी संचालक के साथ 11 अक्टूबर को 1 लाख लूट की है। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को सहिजना निवासी आशीष कुमार ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर सहिजना में 1 लाख की लूट की जानकारी पुलिस को दिया था। सूचना के आलोक में गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। लगातार छापेमारी की गई। उसी दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र के बाना गांव निवासी बाबू खान उर्फ सरवर आलम उर्फ बामड़ को हिरासत में लिया गया।
शक्ति से पूछताछ के दौरान उसके निशान देही पर दो अवैध रूप से रखे 2 देसी पिस्टल 315 बोर का दो जिंदा गोली दो खोखा को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त लूट में शामिल होने का स्वीकार किया। साथ ही घटना में शामिल सोनपुरवा निवासी रियाज अंसारी के बारे में भी जानकारी दिया। उसने पुलिस को बताया कि सोनपुरवा निवासी रियाज अंसारी ने ही यह जानकारी दिया था। की गणेश मॉल से सीएसपी संचालक आशीष कुमार नियमित रूप से पैसा लेकर घर जाता है। रियाज के जानकारी के बाद बाना गांव निवासी आमिर सुहानी उर्फ मुस्कान और कोटा गांव निवासी शाहबाज खान उक्त लोग ब्लू रंग के पल्सर मोटरसाइकिल लेकर तेनार पहुंचे। जहां आमिर सुहानी को वहीं खड़ा कर सरवर एवं शहबाज नदी पार कर सहिजना पहुंचे।
इस दौरान गणेश मॉल में अपना काम निपटा कर आशीष अपना घर पहुंच ही रहा था। की उक्त दोनों लोग मिलकर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटना में रियाज अंसारी लगातार इंस्टाग्राम के माध्यम से उक्त तीनों को गतिविधि की सूचना दे रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में गढ़वा पुलिस ने छापेमारी के दौरान टंडवा निवासी सोनू सोनी एवं अंशु मालाकार के पास से एक पिस्तौल बरामद किया है। उक्त मामले में भी प्राथमिक की दर्ज किया गया है। उक्त सभी अभियुक्त को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं डंडई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक चिनिया थाना क्षेत्र के चिनिया निवासी बसंत कुमार राम एवं पप्पू विश्वकर्मा के पास से एक देशी पिस्तौल एक रियल में कंपनी का मोबाइल एक रेडमी नोट कंपनी का मोबाइल दो सिम कार्ड एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि जरही गांव में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने जब दोनों को पड़कर तलाशी लिया तो उनके पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया। प्रेस वार्ता में सीडीपीओ अवध कुमार यादव, थाना प्रभारी केके साहू, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे, राजेश मुंडा, श्रीकांत पासवान, इंद्र कुमार मंडल, अरुण प्रकाश बैठा, अमित कुमार सिंह, समेंदर कुमार सिंह, सूर्य भूषण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।