बंशीधर नगर : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क होम्योपैथिक ‘इम्यूनिटी बूस्टर’ दवा-आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित वार्ड पार्षद के आवास के समीप विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का 100 फाइल वितरण किया।
इस अवसर पर अशोक सेठ ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस विषम परिस्थिति में विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर घर जाकर इस दवा का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे वार्ड में 100 से अधिक घरों में जा जाकर आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया और इस दवा को खाने का तथा इससे होने वाले लाभ की जानकारी दिया।
उन्होंने कहा कि इस दवा के सेवन से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं होगा ,संक्रमण होने की संभावना हो सकती है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी लोग घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं तथा हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें।
मौके पर वार्ड 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल देव पाल, संतोष, बूथ अध्यक्ष मुंशी राम,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।