रमना : -एसपी दीपक कुमार पांडेय की ओर से दिए गये निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने रविवार को थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानून-यवस्था से सम्बंधित अलग-अलग मुद्दों पड़ विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बड़ी संख्या में वारंटियों के विरुद्ध करवाई का निर्देश प्राप्त है।ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियो से अपील की गयी है कि वे अपने-अपने पंचायत के वारंटियों को न्यायालय से जमानत लेकर रिकॉल जमा कराने में सहयोग करे।वही दुर्गा पूजा को लेकर बैठक में सभी लाइसेंसी एवं ग़ैरलाइसेंसी पूजा कमेटियों का सत्यापन कराते हुए पूजा आयोजन को लेकर लिखित सूचना दिलाने की बात कही गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क पर पशु बांध कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले पशुपालक यदि दो दिनों के अंदर अपनी आदत में सुधार नही लाते है तो उनके विरुद्ध अभियान चलाकर करवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ मे नही ले। गलत करने वलो की सूचना प्रशासन को दे ताकि विधि सम्मत तरीके से उसे सजा दिलायी जा सके। नियम विरुद किसी भी प्रजार की गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध कठोर करवाई की जायेगी। मौके पर प्रमुख करुणा सोनी,उप प्रमुख खदीजा बीबी,मुखिया दुलारी देवी,स्वीटी वर्मा,अनिता देवी,सन्तोष सिंह,शैलेन्द्र सिंह,हरिचन्द यादव,मुखलाल यादव,चंदन पाल,वीरेंची पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।