बंशीधर नगर : पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मथुरा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक में विगत 5 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की समीक्षा किया गया.बैठक में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह था.उनके कार्यक्रम के बाद जनता में भारी उत्साह है.बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कार्यक्रम को सफल बताया.बैठक को सम्बोधित करते हुये केशरी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम की सफलता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम था.दिन रात अथक परिश्रम करके कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिये उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया. शिवधारी राम ने भी कार्यक्रम को सफल बताते हुये भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.मथुरा राम ने संकल्प यात्रा पर हर्ष व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं व जनता की बातों को सुनकर खेद व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि भाजपा का अपना रंग,पहचान,झंडा,टेंट,झंडा व कार्यकर्ताओं के आव भाव से पता चल जाता है.नारे सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय जन प्रतिनिधि का व्यक्तिगत रूप से लगाया जा रहा था जबकि भाजपा की पहचान संगठन में एक परिवार की तरह होता है.उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता तन मन से लगे थे.बैठक में उपस्थित अश्विनी कुमार,दिनेश शर्मा,नंदकिशोर यादव, सलीम अंसारी,सगमा से धीरज जायसवाल, जीतन, नंदकिशोर चंद्रवंशी,तरसेस टोप्पो,मुन्ना प्रसाद,रामेश्वर राम,अनिल गुप्ता सहित अन्य ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया.पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने पार्टी में शामिल हुये कन्हैया चौबे का स्वागत किया.बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र व माला देकर स्वागत किया गया.बैठक में जीवधन साहू,बसंत जायसवाल, किशोर कुमार,दीपक कुमार,मुन्ना प्रसाद,अरुण कुमार,उमाशंकर प्रसाद,सोबराती खां, सलीम अंसारी सहित विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ता उपस्थित थे.