मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के मेंन रोड में एवं ब्लॉक रोड सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण कारीयो के द्वारा अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।यह अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम आज कोई नया नहीं है बल्कि यह 2005 6 से ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है परंतु अतिक्रमण को आगे से हटाया जाता है और पीछे से पुनः अतिक्रमण कर दिया जाता है।
इस मामले को लेकर तीन दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अस्पताल प्रभारी एवं नगर प्रबंधक के द्वारा बैठक कर दो दिनों का समय अतिक्रमण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था ,नपं कार्यालय के द्वारा वाहनों एवं ध्वनि विस्तारवाद यंत्रों के सहारे प्रचार प्रसार भी कराई गई थी परंतु अतिक्रमणकारियों को इस पर कोई असर नहीं पढ़ सका, इसके बावजूद भी अपना-अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया , बाध्य होकर तय समय-सीमा के बाद अंचल पदाधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को अतिक्रमण को हटाने को लेकर बुलडोजर चलाई गई।
जो पुरानी अस्पताल से शुरू होकर बस स्टैंड बाजार समिति में दुर्गा मंदिर के समिप, बकरी बाजार होते हुए लड़की हाई स्कूल तक अधिक्रमण को हटाया गया। तथा बहुत दुकानदारों का समानों को जप्त किया गया,तथा मोटरसाइकिल एवं टेंपो एवं दुकानदारों से लगभग ₹15 हजार का फाईन के रूप में चलान भी काटा गया ,तथा समानों को जप्त कर लिया गया।जिसमें जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि पुरानी अस्पताल के समिप सौद खां के राहत हार्डवेयर के द्वारा रोड पर लगाया गया दो पानी टंकी चापानल का एक मुंडा ,पानी कनेक्शन का लगभग एक दर्जन पाइप,चंद्रवंशी टोला स्थित बंसी साव का सीमेंटेड बनाया हुआ आधा दर्जन गमला, लवकुमार विश्वकर्मा के ग्रिल गेट दुकान के सामने रोड पर रखा गया बनाया हुआ ग्राहक का दो बड़ा गेट का पला,बस स्टैंड में लगाया हुआ रोड पर मोटर साइकिल,राधा कृष्ण मंदिर के सामने संजीवनी हड्डी क्लीनिक का जनरेटर एवं दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने लगाया गया लगभग एक दर्जन बोर्ड सहित अन्य सामानों को जप्त कर लिया गया है ।
वही ब्लॉक रोड सहित उन स्थानों पर अभी अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है ,अगले दिन इसे भी पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित पुलिस बल सशस्त्र के साथ,नगर प्रबंधक राकेश कुमार पाठक ,नाजीर अमित पाठक, प्रधान सहायक अनूप तिवारी, सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, वार्ड जमादार अनिल कुमार, मिलेद्र पाठक , विरेंद्र चौधरी,संत कुमार ,दिनेश कुमार,के अलावे सभी सफाई कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।