बंशीधर नगर :
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को चुनाव पाठशाला व निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अपने विद्यालय व मतदान केंद्रों पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये ईएलसी कीट का उपयोग करते हुये विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है और नैतिक मतदान पर बल दिया जा सकता है.प्रशिक्षक कौशल कुमार व जितेन्द्र कुमार ने सभी ईएलसी के नोडल अधिकारियों को इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी दिया.प्रशिक्षण में प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी उत्तम रंजन, उच्च विद्यालय गरबान्ध के कृष्ण कुमार गुप्ता,उच्च विद्यालय जमुआ के धनन्जय कुमार यादव,अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के कुमारी जया,प्लस टू उच्च विद्यालय के अमरेन्द्र दास,बीएलओ चिंता कुमारी देवी,आशा देवी,नागवंती देवी,रेणु देवी,आसमा खातून,राबिया बानो, शबनम बीबी,सीमा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.