whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24534092
Loading...


ईडी ने चार मर्तबा नोटिस भेजा मगर चोरी नहीं की तो ईडी के पास जाने की हिम्मत हेमंत क्यों नहीं जुटा रहे हैं ? : बाबूलाल मारांडी

location_on गढ़वा access_time 05-Oct-23, 07:30 PM visibility 649
Share



ईडी ने चार मर्तबा नोटिस भेजा मगर चोरी नहीं की तो ईडी के पास जाने की हिम्मत हेमंत क्यों नहीं जुटा रहे हैं ? : बाबूलाल मारांडी


विवेकानंद उपाध्याय check_circle
संवाददाता



गढ़वा/श्री वंशीधर नगर: झामुमो के लोग कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है ,पर ईडी ने चार मर्तबा नोटिस भेजा मगर ईडी के पास जाने का हिम्मत हेमंत नहीं जुटा रहे हैं ,बल्कि कभी सुप्रीम कोर्ट तो कभी हाई कोर्ट तो कभी पलामू में भागे फिर रहे हैं। गलती नहीं किए हैं तो सीना तानकर ईडी के पास क्यों नहीं जाते ।आखिर भाग क्यों रहे हैं ,? उक्त बातें आज संकल्प यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय गढ़वा के चेतना में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहीं। श्री मरांडी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड में जाती आय आवास यहां तक की मृत्यु प्रमाण पत्र भी बिना पैसे दिए नहीं बनता है।
अधिकारियों से जब बात करो तो उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पैसा लेते हैं ।उन्होंने कहा कि बालू कोयला लोहा में लूट मची है ।चारों तरफ लूट में हेमंत खुद शामिल है श्री मरांडी ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार बनेगी तो अफसर हो या नेता कोई भी नहीं बचेगा किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री मोदी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए निकला गया है । उन्होंने कहा कि देश में पैसा कमाने वाले तथा परिवार की राजनीति करने वालों के द्वारा मोदी सरकार से पेट में दर्द हो रहा है लिहाजत देश को लूटने वाले तथा परिवार की राजनीति करने वाले को परास्त करने के लिए 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में चोरी हत्या अपराध दुष्कर्म की आए दिन घटना घट रही है ।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में झारखंड में अपराधी भागते फिरते थे तथा झारखंड छोड़कर भाग गए थे । मगर आज अपराधियों के भय से झारखंड की जनता यहां से भाग रही है। पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के बजाय हेमंत सरकार ने सड़क के किनारे वसूली के काम में लगा दिया है । पुलिस बालू वसुली के लिए ट्रैक्टर पकड़ने के काम में लगी है। शरीफों को तंग किया जा रहा है । उन्होंने कहा की बालू में सीधा वसूली हेमंत की चल रही है ।मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं हेमंत सोरेन से कहा था कि आप यूपी बिहार के बॉर्डर पर पुलिस का चेक पोस्ट लगा दे यदि पुलिस घट रही है तो हम भाजपा कार्यकर्ता को देंगे उन्हें लगाकर बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाए ,मगर हेमंत सोरेन ने ऐसा नहीं किया क्योंकि हमारे कार्यकाल में बालू झारखंड के लोगों के लिए फ्री कर दिया गया था ताकि लोग अपना घर मकान बना सके।
मगर जब अर्जुन मुंडा की सरकार हेमंत सोरेन के सहयोग से चल रहा था और कांग्रेस के समर्थन से उस सरकार को जब हेमंत सोरेन ने हटाकर अपनी सरकार बनाई तो उस समय दिल्ली मुंबई से बालू चोरों को झारखंड में लाया गया तथा बालू चोरी का खेल चल रहा है। श्री मरांडी ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनी तो जो उन्होंने घोषणा किया था कि गरीबों किसानों के लिए उनकी सरकार समर्पित रहेगी उसके अनुसार उन्होंने जहां एक ओर महिलाओं के लिए इज्जत घर बनाया बैंकों की चौखट तक गरीबों का पांव जो नहीं पहुंच रहा था जनधन योजना के माध्यम से उनका खाता खुलवाया। उस खाते में अब सीधे राशि पहुंच रहा है ।कोरोना काल में सब कुछ जब बंद था तो जनधन खाते में मोदी जी ने पैसा भेज कर जान बचाई ।
80 करोड़ गरीबों को पांच-पांच किलो अनाज दिया जा रहा है ।मगर झारखंड की हेमंत सरकार जो गरीबों के लिए राशन आ रहा है उसे गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों की चिंता करते हैं हेमंत सरकार ने गरीबों के आवास के लिए अलग से एक लाख एकावन हजार रुपए देने की बात कही थी ।मगर हेमंत सरकार ने वादा खिलाफी किया यहां तक की गरीबों के लिए जो आवास मोदी सरकार द्वारा भेजा गया उसे भी गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है ।उन्होंने कहा कि दरअसल हेमंत को गरीबों की चिंता नहीं है क्योंकि अच्छे अस्पतालों में इलाज के लिए मोदी जी ने आयुष्मान से गरीबों को इलाज करने के लिए पांच लाख रुपए की व्यवस्था की ।मगर हेमंत की सरकार ने उस योजना से लोगों को जोड़ने का काम पूरी तरह से नहीं किया है उन्होंने कहा कि हाल ही में मोदी जी ने विश्वकर्मा पूजा के दिन परंपरागत कारीगरों के लिए 1300 हजार करोड रुपए की व्यवस्था की है।
मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा तथा राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था की है जो अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। संकल्प सभा को पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलख नाथ पांडेय ने भी संबोधित किया जबकि सभा की अध्यक्षता गढ़वा जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी तथा संचालन गढ़वा जिला भाजपा के महामंत्री संतोष दुबे ने किया ।मंच से कन्हैया चौबे ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें श्री मरांडी ने माला पहनकर पार्टी में शामिल किया। इसके पूर्व श्री मरांडी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री बंशीधर नगर में पीडब्ल्यूडी के मैदान में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन गलत तरीक़े से नामी बेनामी संपति अर्जित किया है।
ईडी के समन के बाद भी भागते फिर रहे है। जब कुछ गड़बड़ नही किया है तो डर कैसा ? पीडब्ल्यूडी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि पूरी सरकार करप्शन में डूबी हुई है। अपराध चरम पर है। गृह विभाग का डेटा कहता है कि प्रदेश में हर दिन औसतन 5 हत्याएं हो रही है। बहु-बेटी सुरक्षित नही है। जनता इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले विधि व्यवस्था की जगह सड़क के किनारे खड़े होकर बालु ट्रैक्टर का इंतजार करते है। उन्होंने कहा कि बालू की नीलामी करवाई जाए या गांव वालों को सौंप दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी पदाधिकारी गलत काम कर रहे हैं भाजपा की सरकार आते ही जांच कराकर ऐसे लोगो को दंडित किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी कार्यों को बताने आपके पास आये है। बाबूलाल मरांडी ने कहा की देश और प्रदेश के विकास का विजन सिर्फ भाजपा के पास है। भाजपा गरीब, किसान, दलित, वंचित लोगो की दर्द को समझती है। 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही अमीरी और गरीबी की खाई को पाटने का काम किया है।सरकार बनते ही महिलाओं को इज्जत घर का तोहफा दिया। महिलाओं का दर्द वे महसूस करते थे। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं वाली चूल्हे से मुक्ति दिलाई। जो गरीब लोग कभी बैंक के चौखट तक नही गए उनके लिए जन धन खाते खुलवाकर बैंक से जोड़ा। इस योजना से बिचौलियागिरी समाप्त की गई। क्योंकि कांग्रेस के शासन में केंद्र से आने वाले पैसे का बहुत बड़ा हिस्सा बिचौलियों के पास चला जाता था।
लेकिन अब सरकार से मिलने वाली सभी सहायता राशि बैंक के माध्यम से सीधे जनता के पास पहुंचती है। बड़े पैमाने पर पीएम आवास का लाभ गरीबो को दिया गया जिससे अब गरीब भी पक्के मकान में रहने लगे हैं। लेकिन हेमंत सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को रोकने का काम किया है। पैसे लोगो को पैसा ठीक से नही मिलने पा रहा है। कोरोना काल मे जब सबकुछ बंद था तो मोदी जी ने जनधन खाते में पैसे दिया साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि दुख के साथ कहना है कि हेमंत सरकार गरीबो का नियमित अनाज नही पहुंचा पा रही है। विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। नई तकनीक से ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही 500 रुपये का का भत्ता भी मिलेगा।
महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। वही विधायक भानू प्रताप शाही के मांग पर उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने पर तुलसीदामर खदान खोला जाएगा। साथ ही श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा। बाबूलाल मरांडी ने जनता से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। *हेमंत सरकार ने तुलसीदामर खदान को बंद किया: भानू* जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार से आम जनता त्रस्त हो गयी है। इस सरकार में करप्शन चरम पर है। अपराधियों का मनोबल काफी उच्चा हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के 3 हजार लोगों को रोजगार देने वाला तुलसीदामर और घाघरा खदान को इस सरकार ने बंद करने का काम किया है।
ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने और बाबू लाल मराण्डी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प यहां की जनता ले चुकी है। उन्होंने कहा कि खदान को चालू कर कई लोगो को फिर से रोजगार दिया जा सकता है। कनहर नदी पर बराज बन जाने से किसानों की खेत सिंचित होगी। नगर उंटारी को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग यहां की जनता की है। उन्होंने बाबू लाल मरांडी से मुख्यमंत्री बनने के बाद इन प्रमुख मांगो को पूरा करने की मांग की। *बाबू लाल मरांडी का कार्यकाल प्रदेश का गोल्डेन काल: केशरी* सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने कहा कि बाबू लाल मरांडी के साथ उन्होंने 28 महीने साथ रहकर काम किया है। उनके कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किये गए जो आज भी जनता के दिलो दिमाग मे है।
बाबू लाल मरांडी के काल में करप्शन, अपराध पर पूरी तरह लगाम था। संविदाकर्मियों के लिए कई कार्य किये गए थे। प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया थ। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश मे आम जनता के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिससे जनता काफी खुश है। उन्होंने कहा कि केंद्र से राज्य को भेजे जा रहे पैसे का इस सरकार में लूट मचाया जा रहा है। आगामी लोकसभा और विधानसभा सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए बाबू लाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से किया। कार्यक्रम को रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, भाजपा प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, प्रभात भुइयाँ, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पलामू के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, उमेंद्र यादव, विपिन चंद्रवंशी सहित कई लोगो ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग शारदा महेश प्रताप देव, विजय केशरी, लक्ष्मण राम, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, लवली आनंद, विकास स्वदेशी, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, अशोक सेठ, मथुरा पासवान, अविनाश कुमार, अजय सिंह, लाल मोहन यादव, राकेश चौबे, करुणा सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। *पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जीयर स्वामी जी महाराज से लिया आशीर्वाद* श्री बंशीधर नगर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वामी जी से यज्ञ को लेकर विस्तृत चर्चा की। यहां बताते चलें कि जीयर स्वामी जी महाराज पाल्हे जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर चातुर्मास व्रत में हैं।
23 अक्टूबर को जलयात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा। 27 अक्टूबर को धर्म सम्मेलन होगा। 28 अक्टूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। पूर्व सीएम श्री मरांडी ने कहा कि यज्ञ को लेकर यहां बेहतर व्यवस्था की गई है। पूरा माहौल भक्तिमय है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो यज्ञ में भी वे जरूर आयेंगे। उस मौके पर यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम श्री मरांडी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही, भाजपा नेता बालमुकुंद सहाय, ओमप्रकाश केसरी, अमित तिवारी, प्रफुल्ल सिंह, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडेय, सचिव अनीश शुक्ला, उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, मथुरा राम, उपसचिव कैप्टन सुनील कुमार चौबे, उमेश शुक्ला, राकेश चौबे, गुडु शुक्ला, राजू सिंह, शिवकुमार पांडेय, राजेन्द्र गुप्ता, विजय केसरी, प्रदीप शुक्ला, नवनीत शुक्ला, श्यामलाल मेहता समेत समिति के कई अन्य लोग उपस्थित थे।
*बाबु लाल मराण्डी ने किया रोड शो, बंशीधर मंदिर में किया दर्शन* झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बंशीधर नगर पहुंचने पर रोड शो किया। संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर बंशीधर नगर पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने भवनाथपुर मोड़ स्थित राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद खुले वाहन पर कार्यक्रम स्थल होते हुए मुख्य बाजार , बंशीधर मंदिर पहुंचे। श्री बंशीधर मंदिर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधिवत पूजन अर्चन किया। इस दौरान बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर तथा बंशीधर की तस्वीर प्रदान किया। रोड शो के दौरान बाबूलाल मरांडी ने लोगो का अभिवादन किया।
खुले वाहन पर बाबूलाल मरांडी के साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी तथा स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही उपस्थित थे। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ झारखंड में एक ही लाल बाबूलाल, भाजपा जिंदाबाद, भानु प्रताप शाही जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।




Trending News

#1
मुखिया महताब आलम का रिम्स में बेहतर इलाज जारी, सुधीर चंद्रवंशी ने निभाई ज़िम्मेदारी

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 05:50 PM

#2
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#3
गढ़वा के करके गांव में जन सेवा केंद्र में चोरी, चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख के सामान

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 03:31 PM

#4
अवघड़ आचार्य रामचंद्र द्विवेदी जी के अवतरण दिवस पर रक्तदान और फल वितरण कार्यक्रम संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 03-Jul-25, 08:03 PM

#5
गढ़वा में द फ्लेवर एम्पायर रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, स्वाद और सुकून का मिला नया ठिकाना

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:56 PM


Latest News

मुखिया महताब आलम का रिम्स में बेहतर इलाज जारी, सुधीर चंद्रवंशी ने निभाई ज़िम्मेदारी

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 05:50 PM

गढ़वा के करके गांव में जन सेवा केंद्र में चोरी, चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख के सामान

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 03:31 PM

अवघड़ आचार्य रामचंद्र द्विवेदी जी के अवतरण दिवस पर रक्तदान और फल वितरण कार्यक्रम संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 03-Jul-25, 08:03 PM

गढ़वा में द फ्लेवर एम्पायर रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, स्वाद और सुकून का मिला नया ठिकाना

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:56 PM

डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, 200 से अधिक पौधे लगाए गए

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:52 PM

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति जताया आभार, कहा– गढ़वा वासियों का सपना हुआ साकार

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:48 PM

64वीं सुब्रतो कप अंडर-17: रंका बना जिला चैम्पियन, प्रमंडलीय स्तर पर करेगा गढ़वा का प्रतिनिधित्व

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:44 PM

एसडीएम के आदेश पर रंका मोड़ पर अवैध गैस गोदाम सील

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 09:25 PM

बिना लाइसेंस चल रही पैथोलॉजी को एसडीएम ने कराया बंद

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 09:13 PM

डॉक्टर्स डे पर केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा द्वारा नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 08:59 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play