गढ़वा : गढ़वा शहर के कल्याणपुर सीआरपीएफ कैंप के पास दानरो नदी पुल के नीचे नदी में डूबने से दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरे को सीआरपीएफ के तत्परता से जान बच गया।
मृतक बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी मनोज ऊर्फ सत्य प्रकाश भारद्वाज का पुत्र श्रेयांश भारद्वाज 15 वर्ष बताया गया है। जो गढ़वा स्थित अपने अशोक विहार जोबरैया के मकान में रहकर आरके पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था ,जबकि इस घटना में घायल कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह ग्राम निवासी राजीव चौबे का पुत्र राज चौबे 15 वर्ष बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि श्रेयांश और राज दोनों दोस्त थे। राज ने अपनी स्कूटी से श्रेयांश को लेने उसके अशोक विहार जोबरैया स्थित घर पहुंचा।
जिसके बाद एक स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से दोनो दानरो नदी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास नदी में नहाने उतरा था। इस बीच नदी में इतनी गहराई थी। दोनों में से किसी को मालूम भी नहीं था। देखते-देखते श्रेयांश का पैर फिसला और गहराई में डूबने लगा। उसे डूबता देख राज ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस चुका था। आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद सीआरपीएफ तत्काल अपने पूरे टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों का रेस्क्यू किया। और सी आर पी एफ के एंबुलेंस से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने श्रेयांश भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में राज चौबे गंभीर रूप से घायल है। घायल के परिजनों ने राज चौबे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।