गढ़वा :
बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा के प्रथम कुलपति के पद पर प्रोफेसर (डॉ०) एम० के० सिंह की नियुक्ति अगले तीन वर्षो तथा सेवा विस्तार के साथ अतिरिक्त दो वर्षो तक के लिए किया गया है !
राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा उच्च तकनिकी सिक्षा, झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत आदेशो के अलोक में बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा के कुलाधिपति के पद पर दिनेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की नियुक्ति पूर्व में की गयी थी !
कुलपति की नियुक्ति नियमानुसार सर्च समिति गठित कर दिनांक ०१-१०-२०२३ को आयोजित साछात्कार में सम्मिलित उम्मीदवारों में से समिति के अध्यक्ष द्वारा अनुसंशित व समर्पित तीन नामो के पैनल से मेधा सूचि के आधार पर कुलाधिपति, बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर (डॉ०) एम० के० सिंह को अगले तीन वर्षो तथा सेवा विस्तार के साथ अतिरिक्त दो वर्षो तक के लिए इस विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है तदनुसार इसकी सुचना सम्बंदिथ पधाकारी, झारखण्ड सरकार तथा भारत सरकार को विश्वद्यालय अधिसूचना संख्या ३४ दिनांक ०३.१०.२०२३ द्वारा कर दी गयी !
अधिसूचना के अनुसार पद ग्रहण करने की तिथि से कार्य का संपादन बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय एक्ट, २०२३ के अनुसार कुलाधिपति के निर्देशानुसार करते रहेंगे !
प्रोफेसर (डॉ) ऐम० के० सिंह को वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थानों तथा इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सो के सञ्चालन का दयीत्वा दिया गया है तथा वे झारखण्ड सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा भारत सरकार सम्बंधित निर्देशों के आलोक में उनके अधिसूचना की अविधि तक कार्य का संपादन करते रहेंगे.
बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के पश्चात सभी कोर्सो का सञ्चालन तत्काल प्रभाव से करते रहेंगे !
अतः आप सभी प्रबुद्ध मीडियाकर्मी बंधुओ से अनुरोध है की अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से आम जनता को सूचित करने की कृपा करे !
प्रोफेसर (डॉ) ऐम० के० सिंह से संबधित विवरणी !
१. भूतपूर्व कुलसचिव, विनोबा भावे विश्वद्यालय, हजारीबाग
२. भूतपूर्व परीक्षा नियंत्रक, विनोबा भावे विश्वद्यालय, हजारीबाग
३. भूतपूर्व कुलसचिव एन० आइ० टी०, मिजोरम
४. प्राचार्य, मरखाम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, हजारीबाग
५. चेयरमैन, बि० ओ०सी०एस०, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट
६. अध्यक्ष, इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन, हजारीबाग
७. उपाध्यक्ष, आई० आइ० पी० ए०, झारखण्ड इकाई तथा अन्य कई गरिमामयी पदों को इन्होने सुसोभित किया है