भवनाथपुर :
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पत्र लिखकर भवनाथपुर थाना परिसर में महिला थाना स्थापित करने की मांग की है। दिए पत्र में उल्लेख किया है कि भवनाथपुर अंचल अंतर्गत भवनाथपुर थाना,खरौंधी थाना,केतार थाना एवं हरिहरपुर ओपी पड़ता है जहां इन सभी थाना का मुख्यालय अंचल भवनाथपुर है यहां महिलाएं सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण प्रताड़ना सहते सहते आत्महत्या करने को मजबूर हो जाती है। क्योंकि उदाहरण स्वरूप यदि कोई खरौधी थाना की महिला है तो लगभग 40 किलोमीटर की सफर करके महिला थाना नगर ऊंटरी जाने को मजबूर होते हैं। यदि भवनाथपुर थाना में ही एक महिला थाना खुल जाने से मध्य में हो जाते और थानाओ की दुरी 15 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी समस्या को रख सकती हैं और प्रताड़ना से बच सकती है. यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर अंधविश्वास जैसी समस्या काफी है जिससे सचेत होकर महिला की समस्या महिला थाना की भवनाथपुर में स्थापना पर निराकरण किया जा सकता है क्षेत्र के जनहित में एक महिला की सुरक्षा के लिए महिला थाना का होना अति आवश्यक है।
बिती रात से हो रहे रुक-रुककर बारिश से अरसली उत्तरी के झुमरी टोला निवासी सहायक शिक्षक मनोज प्रजापति का कच्चा मकान गिर गया। इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी के समान दबने से नुकसान हो गया। मनोज प्रजापति अपनी पत्नी, बेटी व बेटे के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। बीती रात हो रही बारिश में कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था, इससे दुर्घटना होने से बच गए। लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान दबने से परिवार का बड़ा नुकसान हुआ है। मनोज प्रजापति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-अरसली दक्षिणी के मुखिया अनिता देवी को जिला प्रशासन गढ़वा के द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया,यह सम्मान मुखिया के द्वारा अपने पंचायत में स्वस्थ भारत मिशन अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत किये गए कार्यों के लिए किया गया ।
विदित हो कि देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अभियान की शुरुआत की थी। साथ ही, 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ था जो विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आज दो अक्तूबर को अभियान का समापन किया गया।
पंचायतों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए गढ़वा जिला में कुल 9 मुखियाओं का चयन किया गया था जिन्हें सोमवार को सम्मानित किया गया।