मेराल :
रविवार को मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव तथा शहर के लोगों ने सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाया।
उधर योग गुरु स्वामी रामदेव जी के आह्वान पर पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा के नेतृत्व में रविवार को मेराल अस्पताल चौक के समीप सरस्वतीया नदी छठ घाट शिव स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। समिति के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा करीब एक घंटा तक स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे छठ घाट की साफ सफाई की गई तथा स्वच्छता का संदेश देकर बापू जी को 'स्वच्छांजलि' दी गई।
इस महाअभियान में डॉ दीपक कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार मिश्रा संजय प्रसाद, मृतुंजय पांडे, जगदीश मेहता, नान्हु मेहता, सोनू सोनी, रामगति ठाकुर, आकाश शर्मा थाना के कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज पांडे, सुभाष कुमार, रोहित मेहता सहित कई अन्य लोगों ने श्रमदान किया। साथ ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में तथा व्यावसायिक संघ एवं समाजसेवी संगठनों के द्वारा बस स्टैंड तथा बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया गया। वहीं हासनदाग पंचायत में नहर चौक पर मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी विडिसी नंदू चौधरी उप मुखिया अविनाश चौबे मेसर्स गुलबास अंसारी, शिवनाथ चौधरी राजेंद्र चौधरी आदि लोगो ने भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया।