रमना :
राम मंदिर बनकर तैयार होने एवं उसमें भगवान राम प्रतिमा के स्थापना होने के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में देश भर में हिंदुत्व जागरण के उद्देश्य से राम रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह राम रथ शुक्रवार को श्री वंशीधर नगर से होते हुए रमना बाजार स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर पहुंचा। जहां विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, एकल परिवार एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं पूजा अर्चना किया गया।
साथ ही राम सेतु में प्रयुक्त शीला का भी लोगों ने दर्शन कर अपने को कृतार्थ किया। इस दौरान श्री राम के जयघोष से पूरा बाजार राममय हो चुका था। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अनेकों राम भक्तों ने पूजा पाठ कर रथ को विदा किया।
मौके पर अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष शिवधारी राम, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विश्वकर्मा सोनी, प्रमोद यादव, सुनील गुप्ता, नीरज सिंह, पंकज कुमार, उषा देवी, प्रतिमा देवी, ललिता देवी, विमला देवी, अशर्फीलाल चंद्रवंशी एवं उपेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।