मेराल :
एसडीओ राज महेश्वरम ने शुक्रवार को मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव पहुंच मुसहर परिवारों से मिलकर उनकी पारिवारिक आर्थिक तथा सामाजिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली।गौरतलब हो कि विगत रविवार को बाना की सुनरी मुसहरिन की मौत मेराल बस स्टैंड के पास हो गई थी। एसडीओ राज महेश्वरम ने स्वर्गीय सुनरी मुसहरीन के प्रति मनोज मुसहर से उसकी मौत के कारण तथा छोटा बच्चा के बारे में पूछताछ की।
मनोज मुसहर द्वारा बताया गया कि सुनरी के पेट में दर्द रहता था, इलाज के लिए वह मेराल गई थी इसी दौरान उसकी मौत हो गई। उसके दो ढाई वर्षीय बच्चा को देखा गया तो वह काफी तेज बुखार के चपेट में था तथा उसकी स्थिति काफी खराब थी। एसडीओ के आदेश पर मेराल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा दल तुरंत बना पहुंचा तथा बच्चे का इलाज किया गया।
एसडीओ द्वारा मुसहर परिवार से उनकी समस्या के बारे में पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया कि उनकी जमीन को अगल-बगल के लोग जबरदस्ती कब्जा कर लिए हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीओ ने मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी यशवंत नायक को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा कि जो लोग मुसहर परिवार की जमीन पर कब्जा किए है उन्हें तुरंत नोटिस देकर जमीन खाली कराएं। एसडीओ द्वारा राशन कार्ड पेंशन इत्यादि को लेकर भी मुसहर परिवार से पूछताछ की गई। मौके पर उपस्थित वीडियो प्रवेश कुमार साव ने मुखिया गौरी देवी को निर्देश दिया कि हर सप्ताह वे मुसहर परिवार के घर जाएं तथा उनकी स्थिति से अवगत मुझे भी कराते रहें। इस अवसर पर पूर्व मुखिया विजय सिंह सहायक गोदाम प्रबंधक सतीश सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।