बंशीधर नगर :
-सगमा प्रखंड प्रमुख अजय साव द्वारा ग्रामीणों से शेड देने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी करने तथा अपने यहां संचालित सीएसपी व सुनील कुमार दुबे के नाम से चल रहे सीएसपी से लाखों रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने शुक्रवार को चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि सैकडों लाभुकों एवं दर्जनों मृत व्यक्तियों के नाम से भी राशि निकाल लेने की शिकायत मिली है.उन्होंने कहा कि यह एक गम्भीर मामला है.बीडीओ सत्यम कुमार व प्रखंड प्रमुख अजय साव दोनों मिलकर प्रखंड की जनता को चौतरफा लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता से राशि ठगने में दोनों लगे हैं,जिसका कई प्रमाण है.उन्होंने कहा कि सगमा प्रखंड प्रमुख द्वारा उन्हें दिये गये एक पत्र में कहा गया है कि 38 लोगों का पशु शेड का कोडिंग कराकर प्रत्येक व्यक्ति से तेरह हजार रुपये लेकर उन्हें एक वर्ष से दौड़ाया जा रहा है.बीडीओ द्वारा न तो योजना किया जा रहा है और न पैसा लौटाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि प्रमुख द्वारा 11 खाताधारकों का अपना अंगूठा लगाकर फर्जी निकासी किया गया है जिसका स्टेटमेंट प्रमाण के रूप में है.उन्होंने कहा कि वे जिले के उपायुक्त से मिलकर इस मामले से उन्हें अवगत कराएंगे.उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक गढवा व अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी को इस मामले से सम्बंधित आवेदन देकर स्थल जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने तथा गरीबो की ठगी गई व फर्जी तरीके से निकाली गई राशि सूद सहित वापस कराने की मांग करेंगे.प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,अश्विनी कुमार,धीरज जायसवाल,रमेश प्रसाद,सोबराती खां, अरुण कुमार,सलीम अंसारी,सुनील प्रसाद,नंदकिशोर प्रसाद,संजय कुमार गुप्ता,नंदलाल उरांव,हाफिज अंसारी,मो हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.