खरौंधी :
खरौंधी प्रखंड के अमरोरा,करिवाडीह में 100 स्थान पर लगने वाले नल जल योजना का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक भानु ने कहा की झारखंड की हेमंत सरकार जन विरोधी कार्य करने में लगी है। यहां का बालू बाहर ले जाकर बेचा जा रहा है। वहीं गांव के लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए भी बालू नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम जनता के सुविधा के लिये हर घर शुद्ध जल देने का काम कर रही है। नल जल योजना के तहत गरीबों के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस गांव में सोन नदी से पानी नही पहुँच पा रहा था उसके लिये भारत सरकार ने सोलर के माध्यम से लोगों को शुद्ध जल घर घर तक पहुँचाने की सुकृति मिली और आज से ही संबेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ताकि जल्द से जल्द लोगों के घर तक पानी पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम से सबसे अधिक पानी की किलत को स्थानीय पत्रकारों के द्वारा प्रकाशित किया जा रहा था। वही सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने गरीबों के लिए नही सोचा लेकिन बीजेपी के केंद्र की सरकार ने सबसे पहले गरीबो के लिये प्रधानमंत्री आवास लाया आज हर गांव में पक्का मकान देखने को मिलेगा सभी गरीब गार्बो के छत है एक कड़ी आगे बढ़ाते हुये प्रधानमंत्री जी ने शुद्ध जल घर तक पहुँचाने का काम कर रही है। विधायक ने ग्रामीणों के पीडीएस दुकानदार के खिलाफ आवेदन को देखते ही कहा कि डीलर क्या करें केंद्र सरकार गरीबों के लिये 12 महीने का राशन देती है लेकिन झारखंड सरकार का एक वर्ष 9 महीने में ही वित्त जाता है और जो राशन बच जाता है उसे झारखण्ड के मुख्यमंत्री के द्वारा बंगला देश मे बेच दिया जाता है तो कैसे गरीबों को राशन मिलेगा केंद्र सरकार हर माह राशन मानक के अनुरूप दिया जाता हो लेकिन राज्य में भ्र्ष्टाचार इतना बढ़ गया है कि गरीबो का अनाज भी गटक जा रहे है।
उन्होंने कहा कि आपसे किया अपना हर वादा हमने निभाया है। हमने आपके घर तक नल जल योजना के तहत पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही इस गांव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य कार्यों को धरातल पर उतारा।
हमने हमेशा आपका बेटा बन कर आपका कार्य किया है। विधायक भानु प्रताप शाही ने अमरोरा के जनसभा में कहा कि अमरोरा मुख्य पथ से चिनियाही तक का सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा साथ ही स्तरोन्नत उच्य विद्यालय अमरोरा का भी चाहर दिवारी का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा ने किया जबकि मंच संचालन इग्नायुसुष बाड़ा ने किया। मौके विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास,विनोद चौधरी,जितेंद्र यादव,सुनील रोशन, रामकृपाल द्विवेदी,रामपृत गुप्ता,मझिगांवा पंचायत मुखिया बिन्दा देवी,करिवाडीह पंचायत मुखिया मंशा देवी,बुद्धनाथ गुप्ता,अरुण सिंह,बैजू साह, पूरन सिंह लालू ठाकुर,सहित कई लोगों उपस्थित थे।