चिनियां : चिनिया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न हो गया इस मौके पर मुस्लिम धर्म वालंबियों द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया।
चिनिया कमेटी द्वारा चिनिया मस्जिद से चिखुरा पत्थर होते चपकली मोड बस स्टैंड रंका मोड़ से पुनः वापस चिनिया मस्जिद आया वहीं रानीचेरी कमेटी का जुलूस रानीचेरी मस्जिद से चलकर चिनिया बस स्टैंड रंका मोड से चपकली मोड़ से पुनं वापस रानीचेरी मस्जिद पहुंची दोनों जुलूस वापस मस्जिद पहुंचने के बाद मिलादे पाक का आयोजन किया गया जिसमे हजरत मोहम्मद सल्लेअलाहुअलैहि वसल्लम के जन्मदिन की बखान की गई तथा उनके जन्म के बाद पूरे विश्व में किस प्रकार इस्लाम धर्म फैला इसका वर्णन किया गया तथा फातिहाखानी की गई इस मौके पर मौलाना मकसूद उल कादरी ने कहा कि आज हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर यह जुलूस ए मोहम्मद मोहब्बत का पैगाम देता है तथा शांति एवं अमन का पैगाम देता है वह भाईचारगी का प्रतीक है उधर प्रखंड के बरवाडीह रणपुरा बेसरी खुरी चपकली डोल बघमरी आदि गांव में भी मिलादुन्ननवी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल जुलूस में शामिल रही इस मौके पर मोहम्मद फरीद , मोहम्मद यासीन मंसूरी, तैयब अंसारी,मोहम्मद सगीर,हाफिज जियाउल अंसारी,कमरुद्दीन मंसूरी,बदरुद्दीन मंसूरी,नसरुद्दीन मंसूरी,इरफान अहमद,नौशाद मंसूरी,मोहम्मद मुमताज,मोजिब अहमद,मोहम्मद खुर्शीद,रहीम सहित सैकडों मुस्लिम धर्मावालंबी मौजूद थे